
accident
कैंचियां(हनुमानगढ़) श्रीगंगानगर.
श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर कैंचियां से करीब दो किलोमीटर दूर बुधवार सुबह रोडवेज बस व ट्रोले की आमने-सामने भीषण भिड़न्त हो गई।इसमें दो जनों की मौत हो गई जबकि सात जने घायल हो गए। मृतकों में ट्रोले का खलासी व बस परिचालक शामिल है। हादसे में गंभीर घायल ट्रोला चालक को श्रीगंगानगर में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस की एक साइड तथा ट्रोले का केबिन चकनाचूर हो गया। ट्रोला चालक और खलासी केबिन में बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रोले का केबिन काटकर बाहर निकाला। लेकिन, तब तक खलासी गोलूवाला (हनुमानगढ़) निवासी गुलाब नायक की मौत हो चुकी थी जबकि ट्रोला चालक बीकानेर निवासी मानसिंह (42) पुत्र रघुसिंह राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे मे रोडवेज बस परिचालक रामकुमार (31) पुत्र मगंतूराम मेघवाल निवासी मोकलसर की भी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर गोलूवाला थाना प्रभारी बूटा सिंह व कैंचियां चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह बीका मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह बीका ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे रोडवेज बस सूरतगढ़ से कैंचियां की तरफ आ रही थी।कैंचिया से दो किलोमीटर पीछे सूरतगढ़ की तरफ जा रहे ट्रोल से भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक कर रहा था कि कोहरे के कारण ट्रोले का पता नहीं चला।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में ट्रोला चालक के अलावा बस सवार आकाश (23) पुत्र विजेन्द्र बिश्नोई निवासी सूरतगढ़, राकेश (30) पुत्र छगनलाल शर्मा निवासी किशनपुरा, बग्गा सिंह (25) पुत्र काला सिंह मजहबी निवासी 15 एसजीआर, सुनील कुमार (34) पुत्र कृष्णलाल वर्मा निवासी सूरतगढ़, मैना देवी (55) पत्नी गोरीशंकर वाल्मीकि निवासी सूरतगढ़, सुनीता (21) पुत्री प्रीतम कुमार शर्मा निवासी करणपुर घायल हो गए। घायलों को श्रीगंगानगर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Published on:
10 Jan 2018 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
