22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीन जोन में जाने का सपना टूटा, जिले में दो नए कोरोना रोगी आए सामने

जिले में पूर्व में मिले सात कोरोना रोगियों में छह के नेगेटिव घोषित होने के साथ ही जिले के एक बार फिर ग्रीन जोन में जाने की उम्मीद बंधी थी लेकिन इसी बीच रविवार को जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ग्रीन जोन में जाने का सपना टूटा, जिले में दो नए कोरोना रोगी आए सामने

ग्रीन जोन में जाने का सपना टूटा, जिले में दो नए कोरोना रोगी आए सामने

-दोनों कोरोना रोगी बीएसएफ के जवान
-शुरुआती पूछताछ में गुजरात के यात्रा इतिहास की दी जानकारी
श्रीगंगानगर. जिले में पूर्व में मिले सात कोरोना रोगियों में छह के नेगेटिव घोषित होने के साथ ही जिले के एक बार फिर ग्रीन जोन में जाने की उम्मीद बंधी थी लेकिन इसी बीच रविवार को जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आ गए हैं। इनमें से एक को घड़साना में क्वॉरंटीन किया गया है वहीं अन्य राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन है। श्रीगंगानगर में भर्ती रोगी को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

जिला चिकित्सालय में रविवार शाम मिली कोरोना सैंपल रिपोर्ट में इन दोनों रोगियों के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के साथ ही चिकित्सालय प्रबंधन हरकत में आया और कोरोना पॉजिटिव रोगी को संभाला। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी चिकित्सालय पहुंचे और रोगी से उसके यात्रा इतिहास के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। रोगी के संपर्कों को भी खंगालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग