सूरतगढ़.सिटी पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर दो जनों को दो देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि एएसआई ताराचंद गोदारा के नेतृत्व में पुलिस दल ने बुधवार सुबह सवा नौ बजे नेशनल हाइवे 62 पर मानकसर स्थित ओवरब्रिज पुल के पास एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर देसी पिस्तौल बरामद हुई। पूछताछ में उसकी पहचान 11 एसजीएम निवासी रियासत अली पुत्र यारे खां के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसी तरह एएसआई ने मंगलवार रात्रि करीब दस बजे मानकसर के पास घग्घर नदी पुल पर तीन जेएम निवासी आजादविन्द्र पुत्र सर्वजीत को 12 बोर देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दुर्गादत्त, कांस्टेबल सुरेश व कांस्टेबल विकास दडिय़ा शामिल रहे।