27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी अब श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक चलेगी

https://bit.ly/2m0A1NZ  

2 min read
Google source verification
उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी अब श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक चलेगी

उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी अब श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक चलेगी

उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी अब श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक चलेगी

श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल रेल सेवा चार से 14 जनवरी तक चलेगी

श्रीगंगानगर. हावड़ा से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली रात्रिकालीन गाड़ी उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को रेलवे ने मनमर्जी की गाड़ी बना रखी है। इस गाड़ी को कभी एक माह के लिए स्थगित कर दिया जाता है और कभी फिर इसको कुछ दूरी के लिए चालू करने का निर्णय ले लिया जाता है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब हावड़ा गाड़ी को श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक चलाने का निर्णय किया है। पहले इस गाड़ी को रेलवे बोर्ड ने 13 दिसंबर से 13 जनवरी 2020 तक एक माह के लिए स्थगित कर रखा था। श्रीगंगानगर-हावड़ा-श्रीगंगानगर (13007 व 13008) को कोहरे व इलाहाबाद मंडल पर एनआई कार्य के ब्लॉक के चलते रद्द कर श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के बीच चार से 14 जनवरी तक स्पेशल रेल सेवा चलाने का निर्णय किया है।

यह रहेगा टाइम-टेबल

उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जितेंद्र मीणा ने बताया कि श्रीगंगानगर से ट्रेन गाड़ी सं 04751 चार जनवरी की रात्रि नौ बजे रवाना होकर अबोहर, मलोट, गिदड़बाहा, बठिंडा, नरवाणा, जींद, रोहतक, नई दिल्‍ली, फरीदाबाद, पलवल व मथुरा आदि स्टेशनों से होते हुए आगरा कैंट पांच जनवरी सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में आगरा कैंट से यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04752 पांच जनवरी की अपरान्ह 3.20 बजे चलकर छह जनवरी की सुबह 7.10 बजे इसी मार्ग से श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

पिछली बार भी की थी रेल को बंद

पिछली बार रेलवे बोर्ड ने इस गाड़ी को श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के बीच चालू रखा था लेकिन हावड़ा के लिए बंद कर दिया था। जबकि इस बार श्रीगंगानगर से हावड़ा तक बंद कर दिया है। दो साल पहले रेलवे ने एक दिसंबर से 13 फरवरी तक इस गाड़ी को श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक बंद कर दिया था और आगरा कैंट से हावड़ा के बीच चालू रखा था। इसके बाद पत्रिका ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया तो रेलवे ने इस निर्णय को पलट दिया और इस गाड़ी को आगरा कैंट से श्रीगंगानगर के बीच चालू कर दिया और आगरा कैंट से हावड़ा के बीच बंद कर दिया। 13 दिसंबर 2019 को रेलवे ने इस गाड़ी को श्रीगंगानगर से हावड़ा के बीच बंद कर दिया और अब इस निर्णय को बदल कर फिर से चार जनवरी से श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक चलाने का निर्णय किया है।

दिल्ली के लिए बेहतर गाड़ी

यह गाड़ी हावड़ा से चलकर श्रीगंगानगर सुबह 7.10 बजे आती है और रात्रि को श्रीगंगानगर से नौ बजे वापस हावड़ा के लिए रवाना होती है। हालांकि श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए रात्रिकालीन सराय-रोहिला सुपरफास्ट गाड़ी 10.40 बजे चलती है लेकिन इस गाड़ी का किराया उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस से अधिक है। इस कारण आम यात्री उद्यान आभा से ही दिल्ली सहित अन्य राज्यों में यात्रा करना पंसद करते हैं। यह गाड़ी देरी से आती है लेकिन सफर सस्ता होने की वजह से यात्रियों के लिए बेहतर है।

हावड़ा तक की स्थिति

-श्रीगंगानगर से हावड़ा-1982 किमी.
-श्रीगंगानगर से हावड़ा-108 रेलवे स्टेशन

आगरा कैंट तक की स्थिति
श्रीगंगानगर-आगरा कैंट-619 किमी.

श्रीगंगानगर-आगरा कैंट-31 रेलवे स्टेशन