
SriGanganagar कुम्हार समिति में नहीं बनी सर्वसम्मति, पांच उम्मीदवारों ने ठोकी ताल
Progressive Potters Committee Elections
श्रीगंगानगर। प्रगतिशील कुम्हार समिति के जिलाध्यक्ष पद के लिए आमसभा में सर्व सम्मति नहीं बन पाई। चहल चौक के पास कुम्हार धर्मशाला में समाज के मौजिज लोगों ने शाम चार बजे तक इसके लिए काफी प्रयास भी किए लेकिन सहमति नहीं बन पाई। यहां तक कि मौजूदा अध्यक्ष प्रेम छापौला की अगुवाई में आम सभा में तहसील अध्यक्ष और पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को भी अपनी बात रखने का समय दिया। Progressive Potters Committee Elections
एजेंडों पर चर्चा भी की गई ताकि चुनाव जीतने के बाद संबंधित प्रत्याशी समाजहित में नया कदम उठाने के बारे में समाज को पता चल सके। अधिकांश वक्ताओं ने सर्वसम्मति के पक्ष में बात रखी।
Progressive Potters Committee Elections
लेकिन एक नाम पर पर्चा दाखिल करने वाले अड़े रहे। इसके बावजूद चार प्रत्याशियों ने चुनाव समीकरण को देखते हुए अपने पर्चे वापस उठा लिए। कुम्हार समाज के इस चुनाव को लेकर सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खूब गहमागहमी रही।
चुनाव अधिकारी रघुवीर गेदर और सहायक चुनाव अधिकारी काशीराम कुचेरिया ने नाम वापसी के बाद अंतिम सूची चस्पा कर दी। इस दौरान प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आंवटित किया गया हैं। चुनाव अधिकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र कुमार बागड़ी लिम्बा को अलमारी, लालचंद सोखल को ट्रेक्टर, लीलूराम लिम्बा को नारियल, सत्यनारायण रत्तीवाल को पतंग और हेतराम सिंगाठिया को बैट का चुनाव निशान आवंटित किया गया है। Progressive Potters Committee Elections
इससे पहले जगदीश कुमार घो़ड़ेला, दीनदयाल बागोरिया, बृजलाल किरोड़ीवाल, रामरतन घोड़ेला ने अपना नाम वापस ले लिया। इससे पहले आम सभा में वक्ताओं का कहना था कि संगठित नहीं होने के कारण विधानसभा चुनाव में अब तक इलाके में समाज का प्रत्याशी चुनाव जीतने में असफल रहा हैं।
Progressive Potters Committee Elections
आम सभा के दौरान दो वक्ताओं के आपस में विवाद इतना अधिक बढ़ा कि समाज के मौजिज लोगों को बीच बचाव करना पड़ा। आपसी तकरार को लेकर बात शुरू हुई थी। इसके बाद दो खेमों के लोग नोंक झोंक करने लगे। हाथापाई की नौबत तक आ गई। कई कुर्सियां भी टूट गई। लेकिन बीच बचाव करने से यह मामला शांत हो गया।
पूर्व पार्षद बालकिशन कुलचानियां का कहना था कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर राजनीतिक दल कुम्हार समाज के इस चुनाव को लेकर नजरें लगाए हुए है।
संगठित वोट बैँक के बलबूते पर विधानसभा में पहुंचने की उम्मीदें करने वाले संभावित राजनीतिकों में अधिक दिलचस्पी रहती है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक मैदान तैयार किया जा रहा हैं। इसके अलावा समाज के कई लोग विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़़े होने के कारण समाज के चुनाव में सक्रिय रहते है।
Progressive Potters Committee Elections
अब एक मई को होगा मतदानचुनाव अधिकारी गेदर ने बताया कि प्रगतिशील कुम्हार समिति में 3950 आजीवन सदस्य और 9729 साधारण सदस्य कुल 13 हजार 679 वोटर हैं। पांच प्रत्याशियों में अब मुकाबला होगा। एक मई को कुम्हार धर्मशाला में मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा।
इसी दिन शाम मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। इससे पहले पर्चा दाखिल होने के बावजूद एकाएक बैठकों का दौर शुरू हो गया। वहीं कईयों ने समाज के लोगों से आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया।
Published on:
24 Apr 2022 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
