
Rajasthan News: एक छोटी सी लापरवाही किसी तरह मासूम की जिंदगी का काल बन सकती है यह रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पदमपुर के वार्ड तीन में लोगों ने अपनी आंखों से देखा। ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर को गली में खड़ा कर अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था लेकिन ट्रैक्टर से चाबी निकालना भूल गया।
इसी ट्रैक्टर मालिक का दस वर्षीय भांजा रहमदीप सिंह घर में खेलते हुए घर से बाहर आ गया। मामा का ट्रैक्टर ट्रॉली देख उस पर चढकर स्टेयरिंग को घूमाने लगा। चाबी पहले से लगी हुई थी किे ऐसे में ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया। गियर में होने के कारण यह ट्रैक्टर चलने लगा और इसी घर के आगे दूसरे घर के थड़े से टकराया तो बालक का अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिर गया। गिरते ही ट्रैक्टर का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल गया। गंभीर घायल हुए इस बच्चे को जब तक उसकी मां और मामा ने संभाला तब तक वह अंतिम सांसें ले रहा था।हालांकि परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
इस हादसे के पास ही एक भवन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने जब इस मामले की प्रारंभिक जांच की तो इस फुटेज ने पूरी कहानी बयां कर दी। महज सत्रह सैकंड के इस घटनाक्रम में बालक के ट्रैक्टर की सीट पर बैठने, कुछ पल में ट्रैक्टर का एक टायर पक्के थड़े से टकराने और बालक के उछल कर पिछले टायर से कुचलने के दृश्य कैद हुए है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शायद नागरिक और बच्चों के परिजन इस घटना से सबक लें।
मृतक रहमदीप तीन बहनों का इकलौता भाई बताया जा रहा है। चंद पल पहले मामा के घर में आने से इस बच्चे के साथ-साथ उसकी बहने और मां खुश नजर आ रही थी लेकिन उसी मामा के ट्रैक्टर से रहमदीप की मौत से पदमपुर मंडी में सन्नाटा पसर गया।
Updated on:
24 Oct 2024 12:38 pm
Published on:
14 Oct 2024 02:11 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
