श्रीगंगानगर। सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा के पास केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस वजह से सड़क पर केमिकल फैल गया। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची तथा हाइड्रा की मदद से टैंकर को सीधा करवाया। वही यातायात व्यवस्था भी सुचारू करवाई। सिटी थाना के एसआई ओमप्रकाश मान ने बताया कि सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरे के सामने सड़क की मोड पर गुजरात के गांधीनगर से केमिकल से भरा टैंकर पंजाब की तरफ जा रहा था। इस दौरान कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे केमिकल सड़क पर फैल गया। इस दौरान वहां वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलने पर सिटी थाना के एसआई ओमप्रकाश मान जाब्ता व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा से टैंकर सीधा करवाया। हादसे में चालक व खलासी को किसी तरह की चोट नहीं आई। इस कार्य में दमकल विभाग के फायरमैन रोहिताश, जयप्रकाश व चालक जावेद ने भी सहयोग किया।