
ambulance getting of road in birmana
बीरमाना. एंबुलेंस के टायर खराब हो जाने के कारण इस शुक्रवार शाम को पीएचसी परीसर में खड़ा कर दिया गया। यह 104 एम्बुलेंस अभी कुछ महिनो पहले ही आॅनरोड़ हुई थी इसके बाद एकबार फिर से इसके आॅफरोड़ होने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस 104 एंबुलेंस चालक का कहना है कि इसके चारो टायर लगभग खराब हो गये है। इसकी सूचना कई बार उच्च अधिकारियो को दी गयी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतो के मरीज होगे परेशान
स्थानीय गांव के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नीचे पदमपुरा , लाडाना , मालेर , रघुनाथपुरा, लालगढ़िया व गोपालसर आदि उप स्वास्थ्य केन्द्र आते है। इसके अलावा भोपालपुरा, ब्खतावरपुरा, गोविंदसर, गुड़ली, सुखचैनपुरा , हिजरासर , हरदासवाली, हरिसिंहपुरा आदि गांव व चक आते है जिनको यह 104 एम्बुलेंस सेवा आॅफरोड़ हो जाने से काफि परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Read more :-
Video: स्वच्छता रैंकिंग नंंबर वन के लिए इंदौर की तर्ज पर काम करना होगा
प्रसुताओं को लाने व ले जाने में होगी अत्यधिक समस्या
ग्रामीण क्षेत्र में बीरमाना के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के गांव व चको से 104 एम्बुलेंस के जरीए प्रसुताओ को प्रसव के लिए लाना पड़ता है। अब 104 एम्बुलेंस सेवा के आॅफरोड़ हो जाने से इन प्रसुताओ को लाने व ले जाने में काफि परेशानी का सामना करना पड़ेगा साथ ही इस निःशुल्क आपातकालीन से वंचित हो जायेगे। इस 104 एम्बुलेंस है जो शुक्रवार शाम को ही टायर के अभाव में आॅफरोड़ हुई है। इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग को दे दी गयी है। कार्यवाहक प्रभारी डॉ.प्रदीप कुमार पीएचसी बीरमाना।
Published on:
06 Jan 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
