
pipe broke in birmana
सड़क के आर पार पाइप निकाल कर सड़क को किया क्षतिग्रस्त
बीरमाना ( श्रीगंगानगर ) क्षेत्र में बीरमाना से हरदासवाली होकर सूरतगढ जाने वाली सड़क जगह-जगह से श्रतिगरस्त हो गयी है।क्योंकि किसानो द्वारा सड़क के नीचे से अवैध तरीके से चक 6एपी से लेकर हरदासवाली के बीच में जगह-जगह से सड़क के नीचे से अवैध रूप से पाइप निकाल ली गयी है। जिस जगह से पाइप इस सड़क कै नीचे से निकाली है वहा सड़क नीचे बैठ चूकी है ओर टूट गयी है। इस सड़क में एक दर्जन से अधिक किसानो ने सड़क के आरपार पानी की पाइपे निकाली है। इस सड़क के टूटने से वाहन चालको खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वही इन किसानो ने बिना स्वीकृती के सड़क को श्रतिग्रस्त कर डाला है।
मावठ नहीं होने से फसलों को बचाने की जुगत में लगे किसान
बीरमाना ( श्रीगंगानगर ) बरानी फसलो को बचाने की जुगत में किसान लग गये है। किसान दिन रात अपने खेतो में ट्यूवेलो के जरीये बरानी हाड़ी की फसलो को पानी लगा रहे है। किसानो का कहना है कि इस बार सही समय पर मावठ नही होने से पानी के अभाव में फसले खराब हो रही है। पिछले तीन दिनो तक आसमान में बादलो की आवाजाही बनी रही लेकिन बरसात नही होने से किसान वर्ग मायुस दिख रहा है। वही नहरी फसले भी बरसात के बिना दम तोड़ रही है।
Read more:-
Published on:
21 Dec 2017 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
