22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बीरमाना की खबरों से हो रूबरू बस एक क्लिक में

- अवैध रूप से सड़क के नीचे से निकाली पाइप जगह जगह से टूटी सड़क - बिना बरसात के हो रही है फसले खराब

2 min read
Google source verification
pipe broke in birmana

pipe broke in birmana

Video: यहां बना हुआ है कचरे का पहाड़, लोगो ने तिलमिला कर उठाई आवाज

सड़क के आर पार पाइप निकाल कर सड़क को किया क्षतिग्रस्त

बीरमाना ( श्रीगंगानगर ) क्षेत्र में बीरमाना से हरदासवाली होकर सूरतगढ जाने वाली सड़क जगह-जगह से श्रतिगरस्त हो गयी है।क्योंकि किसानो द्वारा सड़क के नीचे से अवैध तरीके से चक 6एपी से लेकर हरदासवाली के बीच में जगह-जगह से सड़क के नीचे से अवैध रूप से पाइप निकाल ली गयी है। जिस जगह से पाइप इस सड़क कै नीचे से निकाली है वहा सड़क नीचे बैठ चूकी है ओर टूट गयी है। इस सड़क में एक दर्जन से अधिक किसानो ने सड़क के आरपार पानी की पाइपे निकाली है। इस सड़क के टूटने से वाहन चालको खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वही इन किसानो ने बिना स्वीकृती के सड़क को श्रतिग्रस्त कर डाला है।

Video: केसरीसिंहपुर में श्रमिक युनियन अध्यक्ष की मान्यता खत्म करने पर जताया रोष

मावठ नहीं होने से फसलों को बचाने की जुगत में लगे किसान

बीरमाना ( श्रीगंगानगर ) बरानी फसलो को बचाने की जुगत में किसान लग गये है। किसान दिन रात अपने खेतो में ट्यूवेलो के जरीये बरानी हाड़ी की फसलो को पानी लगा रहे है। किसानो का कहना है कि इस बार सही समय पर मावठ नही होने से पानी के अभाव में फसले खराब हो रही है। पिछले तीन दिनो तक आसमान में बादलो की आवाजाही बनी रही लेकिन बरसात नही होने से किसान वर्ग मायुस दिख रहा है। वही नहरी फसले भी बरसात के बिना दम तोड़ रही है।

Read more:-

Video: यह कैसा अतिक्रमण मुक्त अभियान, अस्थायी अतिक्रमण फिर काबिज

Video : तेज गति के वाहनों पर कार्रवाई से बीस फीसदी कम हुआ मौत का आंकड़ा

Video: बस और बोलेरो की टक्कर में 12 जने घायल ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

Video: नगर परिषद अतिक्रमण के नाम पर कर रही हैं नौटंकी