
Boleball competition in anoopgarh
अनूपगढ़। शहर के उपखण्ड कार्यलाय के पास फ्रेंड्स क्लब द्वारा राजस्थान शूटिंग बाल एशोशियसन के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच अनूपगढ़ तथा मल्लरखेड़ा के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले के बेस्ट ऑफ थ्री के पहले दोनों राउंड मल्लरखेड़ा ने जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली जिससे तीसरा राउंड खिलवाने की आवश्यकता ही नही हई। इससे पूर्व खेले गए क्वाटर फाइनल मुकाबलों मे पहला क्वाटर फाइनल अनुपगढ़ तथा किशनपुरा के बीच खेला गया जिसमें अनूपगढ़ ने मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Video: अनुभव का खजाना हैं ‘वृद्धजन’
इसी प्रकार दूसरे क्वाटर फाइनल मुकाबले में मल्लर खेड़ा ने भादकवाला को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरे क्वाटर फाइनल मिर्जेवाला ए तथा मिर्जेवाला बी के बीच खेला गया जिस मुकाबले को मिर्जेवाला ए ने जीत कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इसी प्रकार चौथे और अंतिम क्वाटर फाइनल मुकाबला 61 एफ और कीकरावाली के बीच खेला गया जिस मुकाबले में 61 एफ को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता को आगे बढाते हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबला अनूपगढ़ तथा मिर्जेवाला में खेला गया इस रोमांचक तथा कांटे के मुकाबले में अनूपगढ़ ने मिर्जेवाला को 2-1 से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।
इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मल्लर खेड़ा तथा 61 एफ के बीच खेला गया। यह मुकाबला भी पहले सेमीफाइनल की तरह रोमांचक था इस मुकाबले में मल्लरखेड़ा ने 61 एफ को 2-1 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में मल्लरखेड़ा के जसविंदर सिंह जस्सा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल मैच जीता दिया। जसविंदर सिंह जस्सा के पूरे टूर्नामेंट में किए गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर उसे प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुना गया। फ्रेंड्स क्लब के प्रेस प्रवक्ता गौरी शंकर सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 7100 रुपए द्वितीय स्थान पर रहने वाली 5100 तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 तथा अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए दिए गए।
यह अतिथि रहे मौजूद
जिला स्तरीय शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पूर्व विधायक पवन दुग्गल पुलकित बलाना राकेश अग्रवाल एडवोकेट तिलकराज चुघ शूटिंग बॉलीबॉल जिला अध्यक्ष नरेश गढ़वाल जिला सचिव विनय गोदारा शारीरिक शिक्षक देवीलाल बिश्नोई गोमावाली ग्राम पंचायत सरपंच अर्जुन गोदारा सरपंच यूनियन के अध्यक्ष रमेश कामरानिया प्राचार्य महेश कुमार मीणा राजदीप सिंह अरविंद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस पूरे टूर्नामेंट में अरविंद शर्मा द्वारा कमेंट्री की गई।
Published on:
18 Dec 2017 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
