
bomb
जैतसर. स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के गांव संगीता-पदमपुरा के बीच इंदिरा गांधी नहर की सूरतगढ़ शाखा की एफबी वितरिका की पुलिया के नीचें मंगलवार दोपहर सात जिन्दा बम मिलने की सूचना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। एक साथ आधा दर्जन से अधिक जिन्दा बम होने की सूचना मिलते ही अनुपगढ सदर एवं जैतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन व बम निरोधक दस्ते को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने संबधित क्षेत्र में जांच पड़ताल कर सभी बमों को मिट्टी के थैलों से दबा दिया। जैतसर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गांव संगीता निवासी एवं मनरेगा में मेट का कार्य करने वाले कृष्णकुमार गेदर ने खेत की ओर जाने के दौरान नहर की पुली के नीचे एक साथ बड़ी संख्या में बम जैसी वस्तुएं देखी तो अविलंब अनुपगढ सदर एवं जैतसर थाना पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बम देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ को मौके पर से हटाकर संबधित क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया एवं जिला प्रशासन सहित बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। देर शाम तक बम निरोध दस्ते के नहीं पहुंचने के कारण इन बमों का कोई निस्तारण नहीं किया जा सका।
इंटेलीजेंस व सेना के अधिकारी हुए सतर्क
इंदिरा गांधी नहर की अनुपगढ शाखा क्षेत्र के गांव संगीता के नजदीक मंगलवार दोपहर को मिले आधा दर्जन से अधिक बमों की जानकारी के बाद खूफिया विभाग एवं सेना के अधिकारी भी अलर्ट हो गये एवं मामले की जांच-पड़ताल करना प्रारंभ कर दिया। वहीं पुलिस के अधिकारी भी दिनभर जिला प्रशासन के साथ-साथ सेना एवं बम निरोधक दस्ते से संपर्क बनाये हुए थे। ज्ञातव्य है कि टिब्बा क्षेत्र में इससे पूर्व भी अनेक बार जिन्दा बम मिल चुके हैं।
Published on:
02 Jan 2018 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
