23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ऐसा क्या हो जाता है जो रात को बेबस हो जाते हैं यात्री

श्रीकरणपुर में बस संचालन सुचारू नहीं, यात्री हो रहे परेशान

2 min read
Google source verification
bus service and timing not good in srikaranpur

bus service and timing not good in srikaranpur

श्रीकरणपुर. शाम को जिला मुख्यालय जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन ‘अव्यवस्थित’ है। इससे नियमित रूप से जिला मुख्यालय जाने वाले कामकाजी व्यक्ति व अन्य यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को बस अड्डे पर मिले यात्रियों ने बताया कि ऐसा कई दिन से हो रहा है लेकिन यहां पर रोडवेज के किसी अधिकारी या कार्मिक के नहीं होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Video: खेतों में तुडी का ढेर दिखने लगा बर्फ नुमा पहाड़

पहले करो डेढ़ घंटा इंतजार

जानकारी अनुसार शाम ४.३५ बजे रोडवेज व ४.५५ बजे लोक परिवहन सेवा अनुबंधित बस जिला मुख्यालय के लिए निकलती है। इसके बाद रोडवेज बस निकलने का समय ५ बजकर ४० मिनट है। यात्रियों का कहना है कि यह बस अक्सर ‘मिस’ हो जाती है। इससे अगली बस शाम साढ़े छह बजे चलती है।

आखिर कैसे निकला जाये बच्चो को गंदगी के दलदल से

इससे वहां पांच बजे पहुंचे यात्रियों को करीब डेढ़ घंटा इंतजार करने की मजबूरी है। इधर, बसों के संचालन का समय सुचारू नहीं होने से यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है। बड़ी परेशानी यह है कि बस अड्डे पर बैठने के लिए बैंच भी नहीं लगे हैं। बेबस यात्रियों को इधर उधर खड़े रहकर समय गुजारना पड़ता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं तो आवाज जायेगी नरेंद्र मोदी तक

ट्रेन नहीं होने से बढ़ती है परेशानी

गौरतलब है कि अपराह्न २ बजकर २० मिनट के बाद श्रीगंगानगर जाने के लिए अगली टे्रन रात करीब साढ़े नौ बजे है। इस दौरान यात्रियों को श्रीगंगानगर जाने के लिए बस यात्रा करने की मजबूरी है। इस संबंध में रेल संघर्ष समिति ने कई बार रेल अधिकारियों को पत्र भेजकर शाम को पांच-साढ़े पांच बजे के आसपास एक गाड़ी जिला मुख्यालय के लिए लगाने की मांग भी की है।

Video: ...और गाय को बचाने उतर गए नहर में

शीघ्र सुचारू करें व्यवस्था ‘बस संचालन की अव्यवस्था से महिला यात्रियों को खासी परेशानी होती है। सीटिंग बैंचों के अभाव में डेढ़ घंटे तक खड़े रहकर इंतजार करना दुष्कर है। निगम अधिकारियों को व्यवस्था सुचारू करनी चाहिए।’

Video: कई दिन बाद आई धुंध, हाईवे हुआ सुना

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग