24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: इधर किसान खुश हुए, उधर कार भीड़ गई फाटक से

मिर्जेवाला पृथ्वीराज पुर रेलवे स्टेशन के नजदीक हादसा

2 min read
Google source verification
car accident in mirjewala

car accident in mirjewala

Video: खबर का असर- चोर दरवाजा बंद, उपले हुए गायब

रेलवे स्टेशन के फाटक से टकराई कार सिंगल टूटा चालक हुआ घायल

मिर्जेवाला (श्रीगंगानगर). पृथ्वीराज पुर रेलवे स्टेशन के फाटक 103 सी टी पर सुबह 8:00 बजे अनियंत्रित कार ने रेलवे के सिग्नल पर टक्करा गई हैं। इसमें कार चलाने वाला अज्ञात व्यक्ति घायल भी हुआ है। यह कार निकटवर्ती गांव की बताई जा रही है। बिना नंबर की थी इसकी सूचना जैसे ही रेलवे विभाग को पड़ी रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेलवे के सिग्नल का नुकसान का जायजा लिया मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। इस हादसे की कार्यवाही श्री गंगानगर जिले की CRP पुलिस कर रही है।

Video: सड़क पर हुआ गड्ढा, विभाग को नहीं मिल रहा उपाय

टकराई हुई कार को सिग्नल से हटाया गया और यातायात सुचारु रुप से शुरू हुआ। सूत्रों के हवाले से जानकारी बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से कार नियंत्रण होकर सिंगल से टकराई है। हादसे का पता लगने के बाद गांव से लोग बाग पहुंचने लग गए थे। जैसे इस हादसे की सूचना जिस किसी को मिली वह रेलवे की फाटक की तरफ़ दौड़ता चला गया। रेलवे के श्रीगंगानगर जिले से CRP के पहुंचने के बाद कार्रवाई शुरू होने के बाद भीड़ हटनी शुरू हो गई।

Video: कहीं हुई पूजा-अर्चना तो कहीं निकली शोभायात्रा

धुंध के आने से किसानों के चेहरे खिले

बीरमाना ( श्रीगंगानगर ). क्षेत्र में पिछले दो तीन दिनो तक आसमान मे बादलो की आवाजाही बनी रही लेकिन फिर शुक्रवार को मौसम बदल गया ओर क्षेत्र को तेज धूंध ने अपने आगोश में ले लिया इस धूंध आने से जनजीवन काफि प्रभावित हुआ ओर ठिठुरन बढ गयी इसके अलावा इस धूंध के आने से किसान काफि खुश दिखे क्योकि यह कोहरा फसलो के लिए वरदान साबित होगा इससे फसलो की बढ़वार अच्छी होगी ।वही इस धूंध से ग्रामीण जगह - जगह अलाव ताप रहे थे।

Video: क्रिसमस पर सांता क्लॉज की धूम, मौसम भी दे रहा साथ

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग