20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: घटिया सामान का कर रहे उपयोग, ग्रामीणों को आया गुस्सा और रोक दिया काम

घटिया निर्माण सामग्री का आरोप, ग्रामीणो ने काम ठप करवाया, गट्टर के खुले व नाले में पाईप डालने का आरोप

2 min read
Google source verification
cheap quality pipe use for construction

cheap quality pipe use for construction

राजियासर (श्रीगंगानगर) यहां के रेलवे स्टेशन के पीछे क्षतिग्रस्त चारदीवारी के पुनः निर्माण को लेकर ठेकेदार द्वारा घटिया इंटो का उपयोग करने पर आज ग्रामीणों व रेल कर्मियों ने विरोध प्रकट किया। वह कहा कि ठेकेदार के लोग मिली भक्ती करके घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर रेलवे के दीवार में लगा रहे हैं। इस बात को लेकर लोगों ने निर्माण कार्य बन्द करवाया व कहा कि जब तक एक नंबर की इंट का प्रयोग नहीं किया जाएगा तब तक निर्माण कार्य शुरु नहीं होने देंगे।

लारेंस गैंग का बदमाश जा सकता है जोधपुर , पुलिस सतर्क

इस बात को लेकर रेल क्वाॉटरो के पीछे बन रही दीवार के कार्य बंद करवा दिया इसी बीच रेल कर्मियों ने बताया कि इन क्वॉटरो के पास में 4 महीने से एक गट्टर खुला पड़ा है। यहां से स्कूली बच्चे आते जाते रहते है और रात्रि के समय हादसे व अनहोनी की आशंका बनी रहती है। रेल कर्मियों ने पुर्व में अपने सहयोग से इस गट्टर को बंद करवाया था। लेकिन निर्माण कार्य चलते इस गट्टर को उपर से खुला छोड़ दिया।

Video: सड़क कब तक चलेगी कोई गारंटी नहीं

नाली में ही छोड़ दी पेयजल पाईप

राजियासर के जलदाय विभाग से क्वॉटरो में जा रही पेयजल पाईप को ठेकेदार द्वारा अन्यत्र न करने की बजाय नाली में ही लगा दिया ग्रामीणो ने बताया की ठेकेदार के लोगों ने गंदे पानी निकालने के लिए नाली बनाई है। उसी के पास में पेयजल सप्लाई की पाईप लगी हुई है। इन लोगों ने उसके अंदर ही पाइप को छोड़ दिया इन का आरोप है कि गंदे नाले के अंदर जलदाय विभाग की पेयजल लाइन खराब हो जाएगी पानी दूषित हो जाएगा।

Video: राजस्थान रोडवेज के अस्तित्व पर सवाल

गांव के घरों के अन्य लोगों के पास पीने के लिए सप्लाई होता है लेकिन इस बात को लेकर रेल विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ग्रामीणों ने रेल विभाग से दिवार की इंटो में गुणवत्तापुर्वक कार्य करने गट्टर बन्द करने व पेयजल पाईप को नाले से बाहर करने की मांग की है। वहीं स्टेशन अधिक्षक वजीर मोहम्मद ने बताया की इसके बारे में आगे कार्यवाही की जाएगी।

Video: 104 एम्बुलेंस सेवा टायर के अभाव में हुई आॅफ रोड़