
cleaning start in water works tank
खबर का असर - समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग
श्रीगंगानगर. मुख्य वाटरवक्र्स में पेयजल भंडारण डिग्गियों में दो से तीन इंच तक जमा कचरे को निकालने का काम मंगलवार से शुरू किया गया है। इसके लिए छह जनों को लगाया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता शहर वीके जैन, सहायक अभियंता एमएल अरोड़ा सहित अन्य अधिकारियों की देखरेख में कचरा निकालने का काम चल रहा है। इसके लिए डिग्गी के साइज का तार और उसके आगे एक कांटेदार झाड़ बांधा गया है।
इससे कचरे को किनारे तक लाया जा रहा है जहां तीन से चार कर्मचारी इसे निकाल रहे हैं। राजस्थान पत्रिका ने मंगलवार के अंक में ‘पेयजल डिग्गियों में पानी पर दो इंच कचरे की परत’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर विभाग का ध्यान इस तरफ दिलाया था। इसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने सफाई का काम शुरू करा दिया। डिग्गियों में जमा कचरा अजोला घास है।
ये जड़ों सहित दो से तीन इंच का पौधा होता है और पानी के ऊपरी सतह पर रहता है। इसको किनारे तक लाने के लिए विभाग ने जुगाड़ तैयार किया है। इसमें एक लंबा तार लिया गया है इसके आगे कांटेदार झाड़ी को बांधा गया है। इसे डिग्गी में एक तरफ डालने के बांध दूसरी तरफ रस्सी के सहारे ले जाया जा रहा है। इसके आगे-आगे जा रहे कचरा रुपी घास को पांच जने निकाल रहे हैं।
Read more:-
Published on:
20 Dec 2017 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
