21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: खेतों में तुडी का ढेर दिखने लगा बर्फ नुमा पहाड़

- खेतों में पाला पड़ना हुआ शुरू

2 min read
Google source verification
cold increase day by day

cold increase day by day

Video: विकलांग विधवा व वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने से झेलनी पड़ रही है परेशानी

मिर्जेवाला. क्षेत्र में इन दिनों धुंध के बाद अचानक बर्फ नुमा पर कचरे के ढेर ऊपर जमने शुरू हो गई है। किसानों की चिंता व ग्रामीणों की परेशानी शुरू हो गई है। सुबह 8:00 बजे यह खेतों में बर्फ जमी हुई देखी गई पाला जमने के साथ ही सूर्य देव ने ही दर्शन जल्दी ही दे दिया हैं। पाला जमने से धुजण छुटनी लग गई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं तो आवाज जायेगी नरेंद्र मोदी तक

पाला पडने से सरसों की फसल किन्नू की फसल आदि फसलों को नुकसान दायक है। किसानों का मानना है। इसी तरह अगर पाला पड़ा तो फसलें खराब हो जाएगी। रात्रि को ठंड अधिक पड़ने से ही पाले के आसार बढ़ गए थे। बुजुर्गों ने अंदाजा लगा लिया था। कि सुबह बर्फ जमेगी बर्फ जमने से किसान अपने खेतों में धुआं करना शुरु कर दिया जिस से फसलों पर पाला पड़ने का कम असर रहेगा।

Video: इधर आग लगने से लाखो का नरमा खाक, उधर किसानो को मिली राहत

रात्रि को ठंड अधिक पड़ने के बाद सुबह खेतों में या गांव में कचरे के ढेर ऊपर वाला जमा हुआ देखा गया जब सुबह ग्रामीणों ने पाला जमा हुआ देखा तो मुंह से यही निकला कि यह पहाड़ों में बर्फ दिख रही हैं। किसानों का मानना है। कि अब बर्फ लगातार गिर सकती है। पाला पड़ने से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने आज ही जुगाड़ करना शुरु कर दिया गया है।

Read more:

Video: तीन महीने से नहीं मिल रहा वेतन, अब आया मजदूरों में आक्रोश

Video: ना ताला टूटा, ना ही दरवाजा, फिर भी न्याय शाखा से 20 मुहर चोरी

शिकायत के बावजूद अवैध निर्माण पर सात माह तक चुप रही नगर परिषद

Video: बिना अनुमति पूव मंत्री ने शहर में जगह जगह हार्डिंग लगाएं