22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: श्रीगंगानगर में भाजपा का पत्ता साफ

- नगर परिषद श्रीगंगानगर के वार्ड नंबर तीस में हुए उप-चुनाव में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय कुलचानियां 336 मतों से चुनाव जीती

2 min read
Google source verification
congress won in front of bjp

congress won in front of bjp

Video: आधे से ज्यादा दर्जन घरों पर मंडरा रहा है मौत का खतरा

सादुलशहर व श्रीगंगानगर के उप -चुनाव में कांग्रेस जीती

श्रीगंगानगर. शहर के वार्ड नंबर 30 में हुए उप- चुनाव में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पुष्पा कुलचानियां ने भाजपा की सुमन घोड़ेला को 336 मतों के अंतर से हराकर फिर से इस सीट पर कब्जा कर लिया है। पहले इस वार्ड से पुष्पा कुलचानियां की सास तखिया देवी चुनाव जीती थी लेकिन उनका निधन होने पर इस वार्ड की सीट खाली होने पर अब उप-चुनाव हुए हैं। इसमें इसी परिवार ने फिर से पार्षद की सीट पर कब्जा किया है। यहां ओसीबी महिला के लिए सीट आरक्षित थी।

Video: खुला था नाला और पलट गई स्कूटी, नाले में जा गिरे तीन बच्चे

मंगलवार सुबह आठ बजे खालसा पीजी महाविद्यालय में उप खंड अधिकारी की देखरेख में मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण की गई। तीन मतपेटियों थी। कुछ समय में ही परिणाम जारी कर दिया गया। सादुलशहर नगर पालिका में हुए उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सुनीता बागड़ी 179 वोट से चुनाव जीत गई है। यहां पर भाजपा की रेखा सोलंकी चुनाव हार गई। यहां र 725 में से 628 मत पोल हुए थे।

Video: बस और बोलेरो की टक्कर में 12 जने घायल ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम यशपाल आहुजा ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर तीस में हुए उप-चुनाव में निर्दलीय पुष्पा कुलचानियां को 1068 मत मिले और भाजपा की सुमन घोड़ेला को 750 मत मिले हैं। कुलचानियां 336 मतों के अंतर से उप-चुनाव में जीत मिली है। इसमें 16 लोगों ने नोटो पर बटन दबाया है। इस वार्ड में 2813 में से 1852 (65.83)मतदान हुआ था। कुलचानियां के समर्थकों को जीत की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ दो गई। समर्थकों ने ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया।

Video: दो दशक से खुले पड़े है नाले, मवेशी हो चुके है शिकार

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग