
coolest weather in sriganganagar
गजसिंहपुर. करीब एक माह से मौसम ठंडा बना हुआ था लेकिन आसमान साफ़ था। एकाएक मौसम बुधवार को पलट गया। सर्दी के साथ साथ गहरी धुँध ने क्षेत्र को अपनी आगोश में ले लिया। सर्द मौसम और धुँध से सामान्य जन जीवन प्रभावित हो गया है। इससे रेल सेवा और बस सेवाए ज़ियादा प्रभावित है। वे देरी से चल रहीं हैं। वहीं किसान इस धुँध को फसलों के लिए लाभदायक मान रहे हैं। सर्द मौसम और धुँध से सामान्य जन जीवन प्रभावित हो गया है। इससे रेल सेवा और बस सेवाए ज़ियादा प्रभावित है। वे देरी से चल रहीं हैं।
अनूपगढ़. कोहरे की वजह से सुरतगढ़ से चलकर अनूपगढ़ आने वाली सभी ट्रेन लेट चल रही हैं। गाड़ियों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर रेल पर यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी भीड़ हो गई। वही गाड़ियों के लेट होने से सुरतगढ़ से आगे पंजाब तथा अन्य स्टेशन के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल भी नही मिल पाई। जिससे लोगों को बसों में गंतव्य स्थानों पर जाना पड़ा।
राजियासर (श्रीगंगानगर) आज सुबह जल्द ही क्षेत्र में धुंध आने से लोग देरी से काम पर लगे वहीं सरिदी के बढते असर को देखते हुए लोगो ने अलाव ताप कर व चाय चुस्कीयो से राहत ली। दो दिनो से सर्दी का असर लगातार बढ रहा है। ऐसे में लोग सर्दी के कारण सर्दी जुकाम खांसी व बुखार की चपेट में आ रहे है। नीजी चिकित्सको व चिकित्सालयो में मरीजो की तादाद लगातार बढ रही है। लोग घरो में चुल्हो के साथ व रजाईयो में दूबके रहे। वहीं खेतो में पानी की बारी लगा रहे किसानो को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।
श्रीगंगानगर. जिले में बुधवार को भी घने कोहरे और हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। विज़िबिलिटी बहुत कम रह जाने से मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम रही। इक्का-दुक्का चलने वाले वाहन भी धीमी गति से चले। पारा जमाव बिन्दु के नजदीक पहुंच जाने से सुबह-सवेरे जिला मुख्यालयों से रवाना हुई बसों-रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या काफी कम थी।
लोगों ने सर्दी से बचने के तमाम जतन किए फिर भी वे कंपकंपा रहे थे। कई जगह लोगों ने अलाव भी जलाए परन्तु उन्हें सर्दी से राहत नही मिली। फसलों को फायदा राज्य में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को अन्न का कटोरा कहा जाता है। पूरे राज्य में होने वाले गेहूं की खपत से ज्यादा अन्न उत्पादन यहां होता है। सर्दी और कोहरे से गेहूं की फसल को फायदा होगा, जिससे किसान खुश हैं।
Published on:
03 Jan 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
