21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कड़ाके की ठंड वह कोहरे का कहर जारी

4 दिनों से लगातार है कोहरे का गिरना जारी

2 min read
Google source verification
coolness increase day by day in sriganganagar

coolness increase day by day in sriganganagar

श्रीगंगानगर. पूरा इलाका धुंंध की चादर में लिपटा हुआ है। रात ठंड के मारे हाल बेहाल थे।महज़ 2 फ़ीट तक ही दृश्यता थी। वाहनों की गति मंथर थी। दिन में आबाद रहने वाला जयपुरदिल्ली मार्ग रात को कोहरे, ठंड और सन्नाटे के आगोश में रहा। अब क्षेत्र में अत्यधिक धुंंध छाई हुई हैं । इस से आम व्यक्ति का जन जीवन प्रभावित हो रहा हैं ।

Video: जन आये न प्रतिनिधि, खाली कुर्सियां करती रही इंतजार

मिर्जेवाला (श्रीगंगानगर) इलाके में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड ने धुजणी छुड़ा दी है। कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग बाग घरों में ही दुबके रहते हैं। इस से यातायात प्रभावित हुआ है खेतों से भी पानी टपकने लगा है। खेतों में लगी तारबंदी पर पानी टपक रहा है ।तो फसलों से भी ओस की बूंदें मोतियों सी दिख रही है।ठंड के कारण गांव की गलियां ऐसे दिख रही है। जैसे कर्फ्यू लगा हो ठंड अधिक गिरने से लोग बाग बीमार भी अधिक पढ़ रहे हैं।

Video: अब कागजों में नहीं, धरातल पर चलेगी एंबूलेंस

बीरमाना (श्रीगंगानगर ) लगातार पाचवें दिन क्षेत्र घने कोहरे की आगोश ढका वही शनिवार को पाचवे दिन रात को ही तेज धूंध के आने से फसलों को काफी फायदा हुआ। क्योकि इससे ऱबी की फसले गेहूं सरसों जो आदि आदि पर ओस की बूंदें गिर रही है। बढ़वार अच्छी होगी वही दुसरी ओर वाहन चालको को काफि परेशानी झेलनी पड़ी। वाहनों की हेडलाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा था। लोगो को जगह-जगह अलाव तापते देखा गया।

Video: लोहडी धियां दी- गजसिंहपुर में होगा लोहड़ी पर जमके जश्न

पिछलें कई दिनो से क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिससे जनजीवन काफी प्रभावित है वहीं निराश्रित गोवंश को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी अपने निर्धारित समय से करीब एक से डेढ़ घंटे देरी से पहुंच रही है। गुरुवार को तीसरे दिन ठंडी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई। ग्रामीण लोग अपने घरों में गर्म कपड़ों में देर तक दुबके रहे रहे।

Video: मांग के अनुरूप खाद नही मिलने से किसान परेशान, दर-दर भटकने को मजबूर