
coolness increase day by day in sriganganagar
श्रीगंगानगर. पूरा इलाका धुंंध की चादर में लिपटा हुआ है। रात ठंड के मारे हाल बेहाल थे।महज़ 2 फ़ीट तक ही दृश्यता थी। वाहनों की गति मंथर थी। दिन में आबाद रहने वाला जयपुरदिल्ली मार्ग रात को कोहरे, ठंड और सन्नाटे के आगोश में रहा। अब क्षेत्र में अत्यधिक धुंंध छाई हुई हैं । इस से आम व्यक्ति का जन जीवन प्रभावित हो रहा हैं ।
मिर्जेवाला (श्रीगंगानगर) इलाके में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड ने धुजणी छुड़ा दी है। कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग बाग घरों में ही दुबके रहते हैं। इस से यातायात प्रभावित हुआ है खेतों से भी पानी टपकने लगा है। खेतों में लगी तारबंदी पर पानी टपक रहा है ।तो फसलों से भी ओस की बूंदें मोतियों सी दिख रही है।ठंड के कारण गांव की गलियां ऐसे दिख रही है। जैसे कर्फ्यू लगा हो ठंड अधिक गिरने से लोग बाग बीमार भी अधिक पढ़ रहे हैं।
बीरमाना (श्रीगंगानगर ) लगातार पाचवें दिन क्षेत्र घने कोहरे की आगोश ढका वही शनिवार को पाचवे दिन रात को ही तेज धूंध के आने से फसलों को काफी फायदा हुआ। क्योकि इससे ऱबी की फसले गेहूं सरसों जो आदि आदि पर ओस की बूंदें गिर रही है। बढ़वार अच्छी होगी वही दुसरी ओर वाहन चालको को काफि परेशानी झेलनी पड़ी। वाहनों की हेडलाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा था। लोगो को जगह-जगह अलाव तापते देखा गया।
पिछलें कई दिनो से क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिससे जनजीवन काफी प्रभावित है वहीं निराश्रित गोवंश को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी अपने निर्धारित समय से करीब एक से डेढ़ घंटे देरी से पहुंच रही है। गुरुवार को तीसरे दिन ठंडी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई। ग्रामीण लोग अपने घरों में गर्म कपड़ों में देर तक दुबके रहे रहे।
Published on:
06 Jan 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
