8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: आंतकियों ने बनाया बंधक, तीन मिनट में कमांडो ने पकड़ा

- एमरजेंसी रिस्पॉस टीम ने पुलिस लाइन में दिखाया डेमो

2 min read
Google source verification
emergency response team demo

emergency response team demo

श्रीगंगानगर। पुलिस को सूचना मिली कि आंतकियों ने पुलिस लाइन की जिम में एक प्रतिष्ठित नागरिक को बंधक बना लिया है, वहीं बिल्डिंग की छत पर एक व्यापारी को बंधक बना डाला है। जैसे ही एमरजेंसी रिस्पांस टीम को यह सूचना मिली तो कमाण्डों ने वहां पहुंचकर महज तीन मिनट में दोनों आंतकियों को काबू कर लिया। इन कमाण्डों ने सेना और बीएसएफ की तरह एक्शन दिखाया, यहां तक कि आधुनिक हथियारों से लैस कमाण्डों ने एक मिनट में बिल्डिंग की छत पर चढऩे की प्रक्रिया अपनाई।

इस डेमो को देखकर एेसा लगा कि अपराधियों को निपटाने में यह टीम अब बीएसएफ और सेना की तरह चुस्त और फुर्तीली है। प्रशिक्षित कमाण्डों ने अपने हथियारों के साथ साथ आंतकी सोच को ध्वंस्त करने के लिए अपना शौर्य का प्रदर्शन किया। पुलिस लाइन में गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे आरएएसी के विशेष कमाण्डों की ओर से गठित एमरजेंसी रिस्पॉस टीम की ओर से आंतकी को पकडऩे या उनको ढेर करने के लिए यह डेमो दिखाया गया।

इस मॉक ड्रिल के साक्षी के रूप में पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर और सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित थे। जिले में सूचना मिलते ही कमांडो करेंगे कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महावर ने बताया कि आरएएसी के १९ जवानों को प्रशिक्षित कर इस टीम में शामिल किया गया है। यह एमरजेंसी रिस्पॉस टीम आंतकवादी या कुख्यात अपराधियों के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ जाएगी और वहां अपनी कार्रवाई करेगी। एसपी ने बताया कि इस टीम को आधुनिक हथियारों के साथ लैस किया गया है।

इसके अलावा इस टीम के पास एेसे संसाधन उपलब्ध कराए है जो किसी भी स्थिति में अपराधियों से निपटने के लिए अपनाएं जाएंगे। कंपनी कमाण्डर पुष्पेन्द्र सिंह के साथ १९ कमाण्डों शामिल है। यह टीम पूरे जिले में किसी भी सूचना पर मौके पर तत्काल पहुंचेगी और वहां स्थिति को नियंत्रित करेगी।

इसलिए हमारे जिले को मिली यह टीम सीओ सिटी पुरोहित ने बताया कि पंजाब से पिछले दिनों कुख्यात अपराधियों के इलाके में रहने के बाद पंजाब पुलिस ने मुठभेड की थी, तब हमारे पास यह टीम होती तो एनकाउण्टर जैसी कार्रवाई कर सकते थे। पंजाब और अन्तरराष्ट्रीयसीमा पास होने के कारण जिले में पुलिस के साथ साथ एेसे कमाण्डों की जरुरत थी। पुलिसमुख्यालय से हमारे जिले में इस टीम को बीकानेर से भेजा है। यह टीम अब पुलिस लाइन में एसपी के निर्देश में रहेगी।