7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम

- मंदिर वहीं बनाएंगे, यही गीत दोहराएंगे

2 min read
Google source verification
event in anoopgarh on Valor day

event in anoopgarh on Valor day

Video: एटीएम से निकले कटे-फटे 500 के नोट

शौर्य दिवस के अवसर पर निकाली रैली

अनूपगढ़। बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया।इस रैली से पूर्व बजरंग दल के कमल छीम्पा महावीर पुनिया सुनील गोदारा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जगह जगह अभियान चलाकर 500 कार्यकर्ताओं को दल के साथ जोड़ा। रैली की अगुवाई राजस्थान युवा खेल समिति प्रभारी मोहित छाबडा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मोहित छाबडा प्रधानमंत्री जिला मुद्रा ऋण संयोजक अविनाश डाबी भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रपाल राबिया रजत कंकर मनोज आसेरी विक्रम ओझा सहित अन्य लोग कर रहे थे।

Video: संगरिया में कहां हुई कौनसी वारदात जानने के लिए क्लिक करें

यह रैली शिवमंदिर से शुरू होकर मंडी के विभिन्न स्थानों से होकर वापिस शिव मंदिर पहुंची। रैली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जयश्री राम तथा मंदिर यही बनाएंगे गीत यही दोहराएंगे से माहौल को भक्तिमय बना दिया। रैली में हाथ में केसरिया ध्वज उठाए बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा अन्य युवा मा भारती के जयकारे लगा रहे थे। रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। बजरंग दल के युवा तथा उत्साही कार्यकर्ता कमल छीम्पा ने बताया कि दल मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व को बचाना है।

Video: जामा मस्जिद से राउपीर तक निकाला गया जुलूस

उन्होंने बताया कि बजरंग लगातार लोगों को दल से साथ जोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस रैली में भाजपा किसान मोर्चा देहात मंडल उपाध्यक्ष बी एस ढिल्लो सेवा भारती के ज़िलाध्यक्ष दिनकर पारीक विश्व हिंदू धर्म प्रसार तहसील अध्यक्ष अंशुल सेठी सतनाम चौहान महावीर चुघ विक्की अग्रवाल प्रभु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Read more;

Video: पानी की टंकी पर चढ़ा सांड, बेहोश कर नीचे उतारा

सरकारी गोदामों से अनाज लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश