
cotton sold
अनूपगढ़। शहर की औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नागपाल इंटरप्राइजेज लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रूपए का नरमा जल कर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नागपाल इंटरप्राइजेज लिमिटेड फैक्ट्री में बूल चन्द भगवान दास फार्म 500 क्विंटल नरमा जिनिंग प्रेसिंग के लिए भेजा गया था। जिसको बुधवार सुबह 9 बजे अचानक लग गई। देखते ही देखते आग ने नरमें को चपेट में ले लिया।
पास में काम कर रहे मजदूरों ने नरमें में आग उठती हुई देखी जिस वक्त नरमें में आग लगी बूल चन्द चुघ मौके पर मौजूद थे। शहर में दमकल की व्यवस्था नही होने के कारण प्राइवेट टैंकरों तथा नगरपालिका को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पर नगरपालिका तथा प्राइवेट टैंकर मौके पर पहुंचे और शाम 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग की सूचना पर फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। इस मामले में बूल चन्द चुघ द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
यूरिया खाद का आया रैक
श्रीगंगानगर. जिले के लिए बुधवार को मालगाड़ी से यूरिया खाद का एक रैक आया। रैक आने के साथ ही खाद को जिले भर में ट्रकों से सप्लाई करने का काम भी शुरू कर दिया गया। इस समय गेहूं, जौ, सरसों सहित अन्य फसलों को किसान पहला तो कहीं दूसरा पानी दे रहे हैं। सिंचाई पानी के साथ फसलों में यूरिया खाद की जरुरत होती है।
ऐसे में मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खाद का रैक आने के बाद अब किसानों को यूरिया मिल सकेगी। जिले में गंगानगर सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाती है। सहकारी समिति के हर मंडी में गोदाम है जहां से किसान अब खाद खरीद सकेगा।
Published on:
28 Dec 2017 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
