
fog cover area highway getting unheard
राजियासर में छाई धुंध
राजियासर (श्रीगंगानगर) क्षेत्र में तड़के ही कई दिन बाद तेज धुंध आई और सर्दी का असर भी बढा, जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विगत कई दिन से सर्दी का असर सुबह सांय ही था और दिन भर तेज धुप हो रही थी। लेकिन आज सुबह अचानक तेज धुंध आने पर लोग देर तक घरो में दुबके रहे।
सड़क मार्ग पर भी इक्का दुक्का वाहन ही लाईट जलाकर सफर करते नजर आए। ग्रामीणो के अनुसार पिछले दिनो पड़ रही सुखी सर्दी से हाड़ी की फसल को नुकसान हो रहा था। मगर आज धुंध आने पर फसलो को कुछ लाभ होगा। फसलों के लिए होगी वरदान साबित किसान वर्ग हुआ खुश।
ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर धुंध छाई
बीरमाना ( श्रीगंगानगर ) क्षेत्र में पिछले दिनो से मौसम साफ रहने व धूप निकलने के बाद शुक्रवार को सुबह सवा सात बजे बाद तेज धूंध आने से कुछ ही दूरी पर कुछ दिखाई नही दे रहा था। इस धूंध के कारण वाहन चालको को काफि परेशानी का सामना करना पड़ा तथा वाहनो की हेडलाइट जलाकर गुजरने को मजबूर हुए।
वही इस कोहरे के छाने से किसानो को खुशी मिली किसानो के मुताबिक धूंध फसलो पर छाने से बढवार अच्छी होगी वही ग्रामीण जगह-जगह अलाव तापते दिखे। बसे निर्धारित समय से काफि देर से पहुंची। वही ग्रामीण गर्म कम्बल व कपड़े पहनकर घरो से बाहर निकले। क्षेत्र में एक बार फिर धुंध छाई कुछ दूरी पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
Published on:
29 Dec 2017 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
