22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कई दिन बाद आई धुंध, हाईवे हुआ सुना

कई दिनों बाद देखने को मिली धुंध। जिससे हाईवे पर कोई नजर नई आया और किसानो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी

2 min read
Google source verification
fog cover area highway getting unheard

fog cover area highway getting unheard

Video: वार्ता में बनी सहमति के बाद थर्मल मजदूरों की हड़ताल समाप्त

राजियासर में छाई धुंध

राजियासर (श्रीगंगानगर) क्षेत्र में तड़के ही कई दिन बाद तेज धुंध आई और सर्दी का असर भी बढा, जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विगत कई दिन से सर्दी का असर सुबह सांय ही था और दिन भर तेज धुप हो रही थी। लेकिन आज सुबह अचानक तेज धुंध आने पर लोग देर तक घरो में दुबके रहे।

Video: इधर आग लगने से लाखो का नरमा खाक, उधर किसानो को मिली राहत

सड़क मार्ग पर भी इक्का दुक्का वाहन ही लाईट जलाकर सफर करते नजर आए। ग्रामीणो के अनुसार पिछले दिनो पड़ रही सुखी सर्दी से हाड़ी की फसल को नुकसान हो रहा था। मगर आज धुंध आने पर फसलो को कुछ लाभ होगा। फसलों के लिए होगी वरदान साबित किसान वर्ग हुआ खुश।

Video: हंगामे की भेंट चढ़ा सीसी सडक़ लोकार्पण

ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर धुंध छाई

बीरमाना ( श्रीगंगानगर ) क्षेत्र में पिछले दिनो से मौसम साफ रहने व धूप निकलने के बाद शुक्रवार को सुबह सवा सात बजे बाद तेज धूंध आने से कुछ ही दूरी पर कुछ दिखाई नही दे रहा था। इस धूंध के कारण वाहन चालको को काफि परेशानी का सामना करना पड़ा तथा वाहनो की हेडलाइट जलाकर गुजरने को मजबूर हुए।

Video: विकलांग विधवा व वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने से झेलनी पड़ रही है परेशानी

वही इस कोहरे के छाने से किसानो को खुशी मिली किसानो के मुताबिक धूंध फसलो पर छाने से बढवार अच्छी होगी वही ग्रामीण जगह-जगह अलाव तापते दिखे। बसे निर्धारित समय से काफि देर से पहुंची। वही ग्रामीण गर्म कम्बल व कपड़े पहनकर घरो से बाहर निकले। क्षेत्र में एक बार फिर धुंध छाई कुछ दूरी पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

Video: तीन महीने से नहीं मिल रहा वेतन, अब आया मजदूरों में आक्रोश