
formality in BEEO office srikaranpur
श्रीकरणपुर. ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में सोमवार को शुरू हुआ छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण आवासीय शिविर का अधिकांश समय ‘ब्रेक’ में ही बीत गया। वहीं, संभागी शिक्षकों में से करीब तीस फीसदी शिक्षक अनुपस्थित रहे। उधर, शिविर प्रभारी का कहना था कि पहले दिन पंजीकरण के बाद व्यवस्था बनाने में समय लगा।
‘ब्रेक’ ने बिगाड़ी चाल
जानकारी अनुसार सोमवार को सुबह साढ़े ९ बजे शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस दौरान करीब साढ़े १२ बजे व बाद में ढाई बजे अधिकांश शिक्षक परिसर में दिखाई दिए। इस बारे में शिविर प्रभारी एसएसए के सुखविंदर सिंह ने बताया कि साढ़े बारह बजे चाय व अब दोपहर के भोजन का टाइम होने से ‘ब्रेक’ चल रहा है।
जबकि मौके पर ही मिले एक प्रशिक्षणार्थी शिक्षक ने बताया कि शैड्यूल के मुताबिक उस समय प्रशिक्षण का समय था। शिक्षक ने बताया कि वे सुबह से इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन तब तक उन्हें कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया। मजेदार बात थी कि एक कक्ष में बैठे गणित विषय के संदर्भ व्यक्ति ने भी अपराह्न ढाई बजे तक कोई क्लास शुरू नहीं होने पर चिंता जताई।
‘कक्षा छह से आठ तक के गणित व विज्ञान के शिक्षकों का शीतकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक के कुल ६९ शिक्षकों को बुलाया गया है। इसमें ५३ शिक्षक पहुंचे। अनुपस्थित के संबंध में उच्याधिकारियों को सूचना दी गई है। पहले दिन शिक्षकों का पंजीकरण व व्यवस्था बनाने में समय लगा। इससे कक्षाएं देरी से शुरू हो सकी।
Published on:
02 Jan 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
