
Gajsinghpur area has a deep haze
श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को लगातार चौथे दिन घनी धुन्ध छाई जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रह जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धुंध और कड़ाके की सर्दी से पारा जमाव बिंदु के नजदीक आ गया। बदले मौसम का बस और रेल यातायात पर सर्वाधिक असर पड़ा है।
गजसिंहपुर. किसानों का कहना है की धुँध तो फ़ायदे मंद है किन्तु सुबह खेतों में फसल पर बर्फ भी जमने लगी है। जिससे फसल नुकसान का अंदेशा हो गया है। इस धुँध व सर्दी से समान्य जन जीवन ठहर सा गया है। लोग घरों में दुबक कर सर्दी से बचाव कर रहे है वहीं धुँध को देखते हुए सफर से परहेज कर रहे है।
सर्दी के साथ साथ गहरी धुँध ने क्षेत्र को अपनी आगोश में ले लिया है। धुँध से हालात य़ह है की कुछ ही दूरी पर दिखाई नहीं दे रहा। जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। इस सर्द मौसम और धुँध से सामान्य जन जीवन प्रभावित हो गया है। इससे रेल सेवा और बस सेवाए ज़ियादा प्रभावित है। वे देरी से चल रहीं हैं।
वहीं किसान इस धुँध को फसलों के लिए लाभदायक मान रहे हैं। किसानों का कहना है की धुँध तो फ़ायदे मंद है किन्तु सुबह खेतों में फसल पर बर्फ भी जमने लगी है। जिससे फसल नुकसान का अंदेशा हो गया है। कई काश्तकार फसल को पाला से बचाने के लिए आग से धुंआ करने के साथ साथ बचाव के पुराने तरीके अपनाकर फसल बचाव करते देखे जा सकते है।
बीरमाना (श्रीगंगानगर ) पिछले चार दिनों से ग्रामीण क्षेत्र घने कोहरे की आगोश से ढका हुआ है वही शुक्रवार को चौथे दिन रात को ही धूंध के आने से फसलों को काफी फायदा हुआ। इससे ऱबी की फसले गेहूं सरसों जो आदि की बढ़वार अच्छी होगी वही दुसरी ओर वाहन चालको को काफि परेशानी झेलनी पड़ी। वाहनों की हेडलाइट जलाकर गुजरना पड़ रहा था।
लोगो को जगह-जगह अलाव तापते देखा गया। पिछलें कई दिनो से क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिससे जनजीवन काफी प्रभावित है। वहीं निराश्रित गोवंश को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे भी अपने निर्धारित समय से करीब एक से डेढ़ घंटे देरी से पहुंच रही है। गुरुवार को तीसरे दिन ठंडी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई। ग्रामीण लोग अपने घरों में गर्म कपड़ों में देर तक दुबके रहे रहे।
Published on:
05 Jan 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
