21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोहडी धियां दी- श्रीबिजयनगर में होगा लोहड़ी पर जमके जश्न

लोहडी धियां दी कार्यक्रम ११ जनवरी को

2 min read
Google source verification
lohri celebration on 11 January

lohri celebration on 11 January

Video: मांग के अनुरूप खाद नही मिलने से किसान परेशान, दर-दर भटकने को मजबूर

श्रीबिजयनगर. भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा व पॉयनियर स्कूल के संयुक्त तत्त्वाधान में ११ जनवरी को पॉयनियर स्कूल के खेल मैदान मे लोहडी धियां दी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भारत विकास परिषद् के सदस्य संदीप जाखड़ ने बताया कि क्षेत्र मे पहली बार कन्या लोहडी पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के उद्ेशय से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Video : बॉर्डर होमगार्ड का प्लाटून कमांडर दस हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

कार्यक्रम में कन्या की पहली लोहडी पर उसके लिए विशेष बैठने के प्रबन्ध के साथ कन्या को समाज मे स्वागत किया जाएगा और इस अवसर पर परिषद् परिवार की और से ५ लाख से अधिक की छात्रवृति का वितरण आगामी शिक्षा सत्र २०१८-१९ के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम मे लोहडी से संबधित विद्यालयो व महाविद्यालयों की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें और इस अवसर पर आस्ट्रेलिया से पंजाबी गायक जग्गी जगजीत व आरजे १३ फेम के कलाकार जित्ती धालीवाल विशेष आर्कषण देगें।

Video: जिला चिकित्सालय में हीमो डायलिसिस यूनिट होगी शुरू, किडनी रोगियों को मिलेगी राहत

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद् की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष राकेश नागपाल, आकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवि दानेवालिया, कोषाध्यक्ष रोशन सदेवडा, पूर्व अध्यक्ष संदीप जाखड, प्रकल्प प्रभारी प्रवीन बिबान, डा. राजेश कौशिक, संरक्षक अलखभूषण सोनी, नीरज डूमरा सहित अन्य कार्यकर्ता कार्यो मे जुटे है। कार्यक्रम में प्रचार प्रसार के लिए गुरूवार को पोस्टर का विमोचन भी परिषद् के कार्यकर्ताओं की और से किया गया।

Read More:-

Video: कश्मीर जाने वाले रुक जाओ अब श्रीगंगानगर में भी मिलेगा वो ही नजारा

Video: अब रोमियो व जानू संगीन वारदात खोलने में करेंगे पुलिस की मदद

Video: जॉनी लीवर की शक्ल, पीएम मोदी की मिमिक्री ने खींचा ध्यान