22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: क्रिसमस पर सांता क्लॉज की धूम, मौसम भी दे रहा साथ

- क्रिसमस डे को लेकर सजने लगे बाजार- शांता क्लॉज ड्रेस, टॉपी और डेकोरेशन का सामान सजा

2 min read
Google source verification
marry Christmas to all

marry Christmas to all

श्रीगंगानगर. क्रिसमस डे नजदीक आने के साथ ही बाजार भी इसको लेकर तैयार हो गया है। जिला मुख्यालय पर गोल बाजार और इसके आसपास स्थित गिफ्ट आइट्मस की दुकानों पर क्रिसमस ट्री, शांता क्लॉज की टोपी, ड्रेस, डेकोरेशन का सामान आदि दिखने लगा है। वहीं खरीदार बच्चे और उनके परिजन भी सामान खरीदकर ले जाने लगे हैं। छोटे से लेकर बड़े क्रिसमस ट्री बच्चों को लुभा रहे हैं तो ट्री को सजाने के लिए विभिन्न तरह के डेकोरेशन का सामान उपलब्ध है।
स्कूलों में होते हैं विशेष आयोजन

Video: कहीं हुई पूजा-अर्चना तो कहीं निकली शोभायात्रा

क्रिसमस डे को लेकर स्कूलों में विशेष आयोजन होते हैं। इसमें बच्चों, अध्यापकों में प्रतियोगिताएं होती हैं। इनमें छोटे बच्चों को विशेष ड्रेस में सजाया जाता है, जिनको सांता क्लॉज गिफ्ट और टॉफियां बांटते हैं। स्कूलों में क्रिसमस डे को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। इसमें विशेष साज सज्जा, रंग बिरंगी रोशनियां, क्रिसमस ट्री की सजावट और बच्चों का ड्रेस कोड निर्धारित किया जा रहा है। कई स्कूलों में ये कार्यक्रम दो से तीन दिन तक भी चलता है।

ट्रेन भरी आए तो सामान चोरी, खाली आए तो पंखे

क्या है भाव
सांता क्लॉज ड्रेस :150 से 500 रुपए
सांता टॉपी : 20 रुपए
क्रिसमस ट्री : 40 से 100 रुपए
डेकोरेशन : 20 से 100 रुपए

Video: बीरमाना की खबरों से हो रूबरू बस एक क्लिक में

मौसम भी दे रहा साथ
क्रिसमस डे नजदीक आने के साथ ही मौसम भी बच्चों और क्रिसमस मनाने वालों का साथ देने लगा है। दो-तीन दिन पहले तक जहां दिन में धूप और रात को सूखी सर्दी पड़ रही थी, वहीं गुरुवार को धुंध ने आकर क्रिसमस का मजा दोगुना कर दिया है। क्योंकि लाल रंग की ड्रेस और सफेद सर्दी को लेकर ही साल का आखिरी उत्सव हर साल मनाया जाता है। लाल ड्रेस तो बच्चे बाजार से खरीदकर ले आते लेकिन मौसम को सफेद करना मुश्किल था, पर गुरुवार से मौसम ने क्रिसमस मनाने वालों को तोहफा दिया और धुंध आ गई। अब दो से तीन दिन तक धुंध और आती रहे तो ये क्रिसमस भी बच्चों के लिए शानदार हो सकता है।

Video: यहां बना हुआ है कचरे का पहाड़, लोगो ने तिलमिला कर उठाई आवाज

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग