23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अनुभव का खजाना हैं ‘वृद्धजन’

श्रीकरणपुर पेंशनर समाज का आयोजन, वृद्धजन का हुआ सम्मान

2 min read
Google source verification
old is gold

old is gold

Video: आधे से ज्यादा दर्जन घरों पर मंडरा रहा है मौत का खतरा

श्रीकरणपुर. पेंशनर दिवस पर रविवार को राजस्थान पेंशनर समाज का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर ७५ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ११ पेंशनर्स को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन अध्यक्ष गुलजारीलाल ग्रोवर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के पास अनुभव का खजाना है। इससे समाज की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है। ‘खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है...’ रचना सुनाकर उन्होंने पेंशनर्स से समाजसेवा में सहयोग करने का आह्वान किया।

Video: बस और बोलेरो की टक्कर में 12 जने घायल ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

ग्रोवर ने नई कार्यकारिणी के गठन के बाद संगठन की उपलब्धियों, उद्देश्य की जानकारी दी। मुख्य अतिथि किसान सभा के जिला महासचिव केवल सिंह, विशिष्ट अतिथि शेखावत संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष बलदेव सैन व प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवतारसिंह चहल ने संगठन के प्रयासों की सराहना की। सचिव विष्णुशरण पाहवा ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन हर समय तैयार है। कोषाध्यक्ष नरेशचंद्र छाबड़ा ने बताया प्रत्येक माह की दो तारीख को बैठक होती है।

Video: दो दशक से खुले पड़े है नाले, मवेशी हो चुके है शिकार

इसमें पेंशनर्स अपनी समस्याएं रख सकते हैं। सेवानिवृत्त एएसआई सुखपाल करणपुरी ने हास्य कविता सुनाकर अच्छे स्वास्थय के लिए हंसना महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में समाज सेवा में योगदान के लिए दर्शनसिंह जक्खू, नरेश छाबड़ा, केवल सिंह, बलदेव सैन, अवतार सिंह का सम्मान हुआ। वहीं ७५ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ओमप्रकाश मक्कड़, मुरारीलाल कंबोज, मदनलाल सोनी, गुरचरण सिंह, जोगेन्द्र सिंह, शिवलाल मुंजाल, दर्शन सिंह, लाभ सिंह, डॉ.सुखजीत सिंह, भगवानदास कंबोज व गुरनाम कौर का सम्मान किया गया।

Read more:-

Video: वीरों का सम्मान, गूंजा राष्ट्र गौरव का गान

#Crime संगरिया की क्राइम खबरों से हो वाकिफ

संगरिया में कब हुआ क्या जानने के लिए पढ़िये

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग