25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: खबर का असर- चोर दरवाजा बंद, उपले हुए गायब

- महाराजा गंगासिंह राजकीय स्टेडियम हुआ चकाचक - राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र ने प्रकाशित किया था समाचार

2 min read
Google source verification
patrika news effect on swimming pool

patrika news effect on swimming pool

Video: यहां बना हुआ है कचरे का पहाड़, लोगो ने तिलमिला कर उठाई आवाज

पत्रिका टीवी ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर कलक्टर आवास के पास पीएचईडी कॉलोनी में बने महाराजा गंगासिंह राजकीय तरणताल का चोर दरवाजा बंद हो गया है। इसमें सूखाए गए गोबर के उपले गायब होने के साथ बकायदा सफाई भी करा दी गई है। अब तरणताल परिसर को देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि यहां गोबर के उपले सूखाए जा रहे थे।

Video: केसरीसिंहपुर में श्रमिक युनियन अध्यक्ष की मान्यता खत्म करने पर जताया रोष

जीहां पत्रिका टीवी और राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र द्वारा ‘मुख्य दरवाजा बंद, दीवार तोडकऱ लाखों रुपए के तरणताल में थाप रहे उपले’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करने के बाद उपले सूखाने वाले कॉलोनीवासियों ने यहां से उपलों को साफ कर दिया है। हालांकि मुख्य दरवाजे पर लगे ताले वैसे ही लगे हुए हैं। पत्रिका टीवी और राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र की स्थानीय स्वीमिंग के शौकिन छात्रों, युवाओं ने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Video: बस और बोलेरो की टक्कर में 12 जने घायल ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

साथ ही पार्षद सलीम अली चोपदार ने भी इस मुद्दे को लेकर जयपुर में अधिकारियों से वार्ता की है। उल्लेखनीय है कि दो साल से तरणताल बंद होने के कारण बच्चे स्वीमिंग की तैयारी से वंचित हो रहे थे। ऐसे में जब पत्रिका टीम ने जाकर भौतिक स्थिति को देखा तो वहां दीवार में छेद कर अंदर उपले सूखाए जा रहे थे। उम्मीद की जा रही है कि तरणताल की लीकेज की समस्या को हल कर प्रशासन गर्मियों में इसे फिर से स्वीमिंग करने वाले छात्र खिलाडिय़ों के लिए फिर से खोल सकता है।

Read more:

Video: खुला था नाला और पलट गई स्कूटी, नाले में जा गिरे तीन बच्चे

Video: खांसी-जुकाम के रोगी बढ़े, मिले पौने सात हजार रोगी

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग