22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: विकलांग विधवा व वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने से झेलनी पड़ रही है परेशानी

लोग पंचायत मुख्यालय व पंचायत समिति के चक्कर काट रहे हैं।

2 min read
Google source verification
problem because of pension

problem because of pension

Video: यहां बना हुआ है कचरे का पहाड़, लोगो ने तिलमिला कर उठाई आवाज

मोरजंड़खारी. ग्राम पंचायत मोरजंड़खारी के 20- 30 लोग ऐसे हैं। जिनको विधवा व वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वृद्ध बृजलाल नायक ने बताया कि मेरी अगस्त 2017 के बाद पेंशन बंद हो गई। जो तक बंद है। बैंक में चक्कर लगा कर धक चुका है। पंचायत समिति में कई चक्कर लगा चुका हूँ। फिर भी पेंशन शुरू नहीं हो रही है। आंखों से अंधा हूँ। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी प्रकार बीपीएल परिवार की विधवा शांति देवी की चार साल से पेंशन बंद है।

Video: तीन महीने से नहीं मिल रहा वेतन, अब आया मजदूरों में आक्रोश

जो बार बार पंचायत समिति व पंचायत मुख्यालय के चक्कर काट रही है। यही हाल विधवा बलवीर कौर, सरस्वती देवी, मनी देवी, वीरपाल कौर, गुड़ी देवी, जसवीर कौर, रूकमा देवी, का है। कई विकलांगों को पेंशन नहीं मिलने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन सभी का कहना है कि सरकार व जनप्रतिनिधि हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सरकार अपने चार साल पुरे होने का जश्न मना रही है।

Video: कहीं दिखाए करतब तो कहीं स्वच्छता को लेकर हुए गंभीर

इन सभी लोगों का कहना है कि हम पेंशन के लिए बैंकों व पंचायत मुख्यालय पंचायत समिति के चक्कर काट रहे हैं। कि हमारी पेंशन चालू करें। लेकिन हमारे मांगो पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वृद्ध बृजलाल नायक ने बताया कि पंचायत समिति पेंशन चालू करवाने गए तो पंचायत समिति के कर्मचारियों ने अपने गाँव में ई मित्रा पर जांच करवा लो यहाँ चक्कर काटने की जरूरत ही नहीं है। लोग यहाँ ई मित्रा पर भी जाकर देख लिया। लेकिन पेंशन शुरू नहीं हो पा रही है।

Video: यंहा लगी आग तो वंहा हुई चोरी, जानने के लिए क्लिक करें