
road construction need in srikaranpur
रायसिंहनगर! रायसिंहनगर से श्रीकरणपुर की दूरी भले ही केवल 35 किलोमीटर है लेकिन इस दूरी को तय करने के लिए वाहन चालकों को करीब दो घंटे लगते है। वाहनचालकों का दर्द है कि उनके लिए इस मार्ग पर अब तो चलना ही खतरे से खाली नहीं है। इस मार्ग पर नियमित तौर पर चलने वाले वाहनचालकों का कहना है कि मार्ग पर चढने के साथ ही केवल आधे घंटे का यह सफर दो घंटे में बदल जाता हैै। इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों ही हालत भी इतनी खराब हो गई है कि आए दिन वाहनों में कुछ न कुछ खराबी आ ही जाती है।
ऐसे में चालकों को अनावष्यक आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड रहा हैै। सबसे बडी बात यह है कि रायसिंहनगर से जहां श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे है वहीं श्रीकरणपुर से सुरेन्द्रपालसिंह टीटी राज्य में केबीनेट स्तर के मंत्री है। इसके अलावा रायसिंहनगर से विधायक सोनादेवी बावरी भी राज्य विधानसभा में प्रतिनिधित्व करती है लेकिन इतनी राजनीतिक पहुंच के बावजूद दोनों षहरों को मिलाने वाले इस एकमात्र मार्ग का पुनर्निर्माण पिछले करीब एक दषक से भी अधिक समय से अटका हुआ है।
श्रीकरणपुर-रायसिंहनगर मार्ग पर चलने वाले चालकों व आम जनता का दर्द किसी नेता का दर्द नहीं बन पाया, एक दषक से इस मार्ग पर हिचकोले खाती जिन्दगी चल रही है लेकिन बार बार आष्वासनों की गोली के सिवाय लोगों को आज तक कुछ भी हासिल नहंी हुआ।मार्ग के निर्माण को लेकर कई बार आंदोलन भी हो चुके लेकिन जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। बताया जा रहा है कि इस मार्ग केा भारत माला परियोजना के तहत लिया गया है लेकिन भारत माला परियोजना पर काम कब षुरू होगा इसकी जानकारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री, राज्य के खान मंत्री एवं विधायक तक को नहीं है। ऐसे में लोगों को यह उम्मीद भी नहीं है कि इस मार्ग का निर्माण संभव हो सकेगा। फिलहाल लोगों को इस मार्ग के निर्माण का इंतजार है।
Published on:
12 Oct 2017 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
