22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सड़क पर हुआ गड्ढा, विभाग को नहीं मिल रहा उपाय

श्रीकरणपुर के वार्ड 8 का मामला, नासूर बन गया है सड़क का 'घाव'

2 min read
Google source verification
road in bad situation

road in bad situation

श्रीकरणपुर. वार्ड आठ व नौ के मध्य गौरव पथ पर जलदाय विभाग की कथित लापरवाही से हुआ 'घाव' अब नासूर बनता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि करीब 15 दिन से हो रहे जल रिसाव से वहां एक गहरा गड्ढा हो गया है। इससे वहां से निकलने वाले राहगीरों के अलावा आसपास घरों के लिए भी परेशानी बनी है। गुरुवार को एक बुजुर्ग गड्ढे में गिरते-गिरते बचा। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऐसा किसी मजबूरी के चलते हो रहा है।

Video: क्रिसमस पर सांता क्लॉज की धूम, मौसम भी दे रहा साथ

वार्ड आठ निवासी रामदित्ता चावला, विनोद रहेजा, भालू राम, आशीष, पूर्व पार्षद रविंद्र रस्सेवट ने बताया कि वार्ड आठ व नौ के मध्य बने गौरव पथ पर रूपा राम के घर के आगे करीब 15 दिन पहले लीकेज होने पर उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत की। इस दौरान विभागीय कार्मिकों ने एक बार मौका मुआयना किया लेकिन दुरुस्त नहीं किया।

Video: कहीं हुई पूजा-अर्चना तो कहीं निकली शोभायात्रा

बनी है हादसे की आशंका लोगों ने बताया जलापूर्ति के दौरान तेज फव्वारा व बाद में लगातार पानी रिसने से अब वहां करीब दो फीट गहरा और दो फीट व्यास का गड्ढा हो गया है। गुरुवार को वहां से निकलने के दौरान एक बुजुर्ग की बाइक फंस गई। गनीमत रही आसपास बैठे लोगों ने उसे संभाल लिया। वार्डवासियों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से करीब एक दर्जन सीमावर्ती गांवों को जोडऩे वाले मार्ग की सूरत ही बिगड़ गई है। वहीं, लगातार हो रहे जलरिसाव से आसपास घरों की नींव को भी खतरा है। गुरुवार को एक बुजुर्ग गड्ढे में गिरते-गिरते बचा। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऐसा किसी मजबूरी के चलते हो रहा है।

ट्रेन भरी आए तो सामान चोरी, खाली आए तो पंखे

यह है हमारी मजबूरी

वार्ड 8 व 9 के मध्य गौरव पथ पर जलापूर्ति के लिए एचडीपीई पाइप डाली गई है। इसकी लीकेज दुरुस्त करने के लिए पत्थर से बना ज्वाइंट चाहिए। जो संभाग क्षेत्र में नहीं मिल रहा। इससे हम भी चिंतित हैं। एक बाहर के ठेकेदार को इसके लिए कहा है। शीघ्र समस्या हल होगी।

Video: बीरमाना की खबरों से हो रूबरू बस एक क्लिक में