
sadulshahar news in one click
सहकार से अधिकाधिक किसानों को जोड़े : विधायक बराड़
सादुलशहर. सादुलशहर फल-सब्जी क्रय-विक्रय सहकारी समिति का २७वां वार्षिक अधिवेशन मुख्य प्रबंधक मुकेश मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के मुख्य अतिथि विधायक गुरजण्ट सिंह बराड़, विशिष्ट अतिथि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र खीचड़, पूर्व अध्यक्ष जोतराम मारवाल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गुरबख्श सिंह ग्रेवाल, किसान नेता के.एस. कड़वासरा, पूर्व व्यवस्थापक साधु सिंह नेहरा थे। व्यवस्थापक मुकेश मीणा एवं सहायक लेखापाल संधूरा सिंह ने समिति की वार्षिक प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत की व आगामी कार्य योजनाओं के बारे में बताया।
अधिवेशन में गत सभा की पुष्टि, वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखों का अनुमोदन, ऑडिट प्रतिवेदन वर्ष २०१६-१७, ऑडिट रिर्पोट २०१५-१६ के आक्षेपों की पूर्ति, वर्ष २०१८-१९ की वार्षिक योजना व बजट का अनुमोदन, साधारण सभा के बाद प्रशासक द्वारा लिये गये निर्णयों की पुष्टि सहित अनेक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। विधायक गुरजण्ट सिंह बराड़ ने किसानों को सहकार से अधिकाधिक जुड़ेन का आह्वान किया। अधिवेशन में सरपंच बख्तावर सिंह भुप्पल, सुभाष सहारण, मुंसफ अली खान, गुरजिन्द्र सिंह कड़वासरा, पवन खीचड़, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रेशम सिंह, इन्द्राज बेनीवाल, तीर्थ सिंह संधू आदि उपस्थित थे। इनका हुआ सम्मान : सर्वाधिक व्यवसाय देने पर ग्राम सेवा सहकारी समिति बनवाली व हाकमाबाद, कृषक उत्तम सिंह 9 एसडीएस, हीरालाल खाटसजवार, कृष्ण लाल चमारखेड़ा व पूर्व व्यवस्थापक साधु सिंह नेहरा को सम्मानित किया गया।
किसानों ने पटवारी के विरुद्ध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सादुलशहर. सादुलशहर क्षेत्र के कुछ चकों में गत गुरूवार को हुई ओलावृष्टि से फसलों के खराबे को लेकर हलका पटवारी द्वारा किए गए फसलों के सर्वे में मनमानी रिर्पोट तैयार करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के अनेक काश्तकारों ने एसडीएम कार्यालय पर मंगलवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया व उन्हें पटवारी के विरुद्ध ज्ञापन कांग्रेस खेल कूद प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहारण के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन में विवरण दिया गया है कि क्षेत्र में तेज अंधड व ओलावृष्टि से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा व बहुत से चकों में फसलें नष्ट हो गई। इस नुकसान का आंकलन करने के लिए कृषि विभाग की टीम जिसमें बीमा अधिकारी भी शामिल थे।
इस टीम ने अवलोकन कर ७० से ८० प्रतिशत तक फसलों का खराबा माना। जबकि इन चकों में हलका पटवारी ने घर बैठे ही रिर्पोट तैयार कर फसलों का खराबा नाममात्र का माना है। पटवारी द्वारा अवलोकन करते समय काश्तकारों को भी सूचना नहीं दी गई, जो कि किसानों के साथ अन्याय है। ज्ञापन में यह मांग की गई है कि हलका पटवारी से ओलावृष्टि से प्रभावित चकों को पुन: सर्वे करवाया जाए। बीमा कम्पनी ने जिन काश्तकारों का बीमा प्रीमियम नहीं काटा है, उनका प्रीमियम कटवाकर उन्हे लाभ दिलवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में अरविन्द सहारण, पूर्व पार्षद मोहन सहारण, मदन लाल सहारण, हरचेत सिंह, जगसीर सिंह,कृष्ण सहारण, जसकरण सिंह, जगसीर सिंह सेखों, हनुमान झोरड़, चेतराम स्याग व देवीलाल स्याग आदि अनेकों काश्तकार शामिल थे।
Published on:
19 Sept 2017 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
