22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: …और गाय को बचाने उतर गए नहर में

- श्रीकरणपुर के बाहर ओ माइनर में गिरी गाय, बचाने के लिए नहर में उतरे दो युवक - मेडिकल कॉलेज के लिए दिया धरना

2 min read
Google source verification
save animal save cow

save animal save cow

श्रीकरणपुर. हिंदू संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। वहीं पुराणों के मुताबिक गाय में सभी देवी-देवताओं का वास भी बताया गया है। भारतीय लोग इसके प्रति कितने सजग हैं इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार दोपहर को गांव १९ ओ के निकट देखने को मिला।

Video: कई दिन बाद आई धुंध, हाईवे हुआ सुना

नहीं की ठंडे पानी की परवाह

घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे गांव १९ ओ के निकट रेलवे अंडरब्रिज की ओर से आ रही एक गाय अचानक नहर में गिर गई। पानी के तेज बहाव करीब साढ़े तीन फीट गहरी नहर से निकलना मुश्किल हुआ तो वह छटपटाने लगी। ग्रामीण चंद्रभान व राहगीर दीपक रेगर ने देखा तो उसे बचाने दौड़े लेकिन उनसे पार नहीं पड़ी।

Video: शहर के बाजारों की रात में हो रही है साफ-सफाई

इसी दौरान नहर के पास सडक़ पर गांव नग्गी से आ रहे पार्षद शेरसिंह खटीक व पालिकाध्यक्ष अनीता जोहिया के पति लक्ष्मीनारायण जोहिया की नजर गाय पर पड़ी तो वे तुरंत वहां रुक गए। चंद्रभान के साथ पार्षद शेर सिंह ने ठंडे पानी में उतरकर मौजूद अन्य चार लोगों के सहयोग से करीब आधे घंटे में गाय को बाहर निकाला।

Video: डेढ़ माह बाद फिर चला पीला पंजा

विधि महाविद्यालय के छात्रों का कलेक्टृट पर प्रर्दशन

श्रीगंगानगर. राजकीय विधि महाविद्यालय के छात्रों की हुई सप्लीमेंट्री में फेल करने का विरोध कर रहे हैं। कालेज छात्र संंघ अध्यक्ष अजय गोदारा का आरोप हैं विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानबूझ कर एक साथ नब्बे प्रतिशत छात्रों को फेल करना अनुचित हैं।

Video: वार्ता में बनी सहमति के बाद थर्मल मजदूरों की हड़ताल समाप्त

महाराजा गंगासिंह चौक पर दिया सांकेतिक धरना

श्रीगंगानगर. सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाओ संघर्ष समिति की ओर से अध्यक्ष नरेश सेतिया के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना गुरुवार को महाराजा गंगासिंह चौक पर दिया गया। सदस्य कालूराम मेघवाल ने बताया कि वक्ताओं ने पूरजोर तरीके से मांग उठाई की सरकारी मेडिकल कॉलेज में दानदाता का मध्यस्थता को खत्म कर सरकार अपने स्तर पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराए।

Video: सड़क में गहरे गढढे सरकार व प्रशासन गहरी नींद में

साथ ही इनका कहना था कि बीडी अग्रवाल का एमओयू आगे नहीं बढ़ाया जाए और उनके गारंटी के तौर पर सरकार के पास पड़े रुपयों को जब्त करे। पूर्व पार्षद सुरेंद्र स्वामी, माकपा नेता हेतराम बेनीवाल, निजी बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष सोनू अनेजा, किशन मील, तरसेम गुप्ता, रामलखवीर सिंह, पूर्व यूआईटी चेयरमैन ज्योतिकांडा, एडवोकेट ओम स्वामी, हरजीत सिंह, हरबंस सिंह, अमर सिंह बिश्रोई, भूरामल स्वामी, सत्य रत्तीवाल आदि ने संबोधित किया।

Video: न्याय के मंदिर में चोरी, शव मिलने से सनसनी

संघर्ष समिति ने बीडी नहीं सरकारी दो, मेडिकल कॉलेज हमारा दो के नारे भी लगाए। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर वक्ताओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री श्रीगंगानगर आती हैं और वे मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा करती हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। वहीं अगर मेडिकल कॉलेज की घोषणा नहीं करती हैं तो उनको काले झंडे दिखाए जाएंगे।

Video: इधर आग लगने से लाखो का नरमा खाक, उधर किसानो को मिली राहत