
sriganganagar cleaning in night
श्रीगंगानगर. नगर परिषद अमला स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण २०१८ में शहर को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बनाने की कवायद में लगा हुआ है। इसके लिए नगर परिषद शहर में रात्रि को बाजार में सफाई का कार्य करवा रही है। इसके लिए नगर परिषद की टीम पिछले तीन-चार दिन से रात्रि को नियमित सफाई करवा रही है। गोल बाजार, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, गीता भवन सहित अन्य बाजार क्षेत्र में एक दर्जन सफाई कार्मिक और दो ट्रॉली सफाई के लिए लगा रखी है।
इनका कहना है कि रात्रि को सफाई का कार्य रात्रि आठ से एक बजे तक किया जा रहा है। इसके अलावा एक ट्रॉली द्वारा रात्रि आठ बजे से दुकान-दुकान पर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। स्वच्छता एप पर फोकस नगर परिषद शहर में स्वच्छता एप डाउन लोड करवाने की मुहिम शुरू कर रखी है। इस एप पर किसी भी व्यक्ति की ओर से सफाई संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत प्रभाव से सफाई करवाई जा रही है। इसके लिए टीम स्वच्छता एप को बाजार में जगह-जगह दुकानदारों के मोबाइल पर डाउन लोड करवाया जा रहा है।
ब्रांड अंबेसडर नियुक्त
नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चार जनवरी २०१८ को पूरे भारत में स्वच्छता रैकिंग तय की जाएगी। इसमें श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय को भी शामिल किया गया है। इसके लिए नगर परिषद ने निर्मल जैन,पारुल भाटिया, विक्रम सुथार को श्रीगंगानगर शहर की स्वच्छता का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है। इस मौके पर सहायक अभियंता सुखपाल कौर,अजय कुमार व पैरोकार प्रेम चुघ आदि मौजूद थे।
चार जनवरी से होगा स्वच्छता सर्वेक्षण
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर के सभी शहरों का स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य 4 जनवरी से प्रारम्भ होगा। श्रीगंगानगर जिला रैंकिंग प्राप्त करे, इसके लिए सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट सभाहॉल में आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिले को रैंकिंग में स्थान मिलेगा, जिससे शहरवासी गौरवान्वित महसूस करेंगे। कलक्टर ने कहा कि एक केन्द्रीय दल भी सर्वेक्षण के लिए आएगा।
जो नागरिक स्वच्छता ऐप से जुड़े होगें, उनमें से कुछ नागरिकों से स्वच्छता संबंधी फीडबैक भी लिया जायेगा। स्वच्छता ऐप से कितने लोग जुड़े है, उसके भी अंक होंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में संचालित पेट्रोल पम्पों पर बने शौचालयों को भी आमजन के उपयोग के लिये उन्हें खुला रखना होगा। शौचालयों की नियमित सफाई इत्यादि की जिम्मेदारी पेट्रोल पम्प स्वामी की होगी। कोई भी शौचालय बंद नहीं मिलना चाहिए।
Published on:
29 Dec 2017 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
