23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: श्रीगंगानगर मेंं छाई धुंंध की चादर

श्रीगंगानगर में मौसम पलटा

2 min read
Google source verification
sriganganagar cool weather

sriganganagar cool weather

Video: दूसरी मंजिल पर मिस्त्री ने किया आत्मदाह

धुंध से जनजीवन प्रभावित

श्रीगंगानगर. पिछले तीन-चार दिनों से चटख धूप खिलने के बाद मौसम पलट गया, जिससे सर्दी लौट आई। मौसम वैज्ञानिक बादलवाही का कारण पश्चिमी विक्षोभ मान रहे हैं। इलाके में मौसम का मिजाज बदल गया हैं। सुबह से ही इलाके में धुुंध ही धुंंध छाई हुई हैं । इससे सर्दी की ठिठुरन बढ़ गई हैं। अत्यधिक धुंंध की वजह से रेल व परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

Video: जिला स्तरीय शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

धुंध से वाहनों की रफ्तार घटी चहल-पहल भी प्रभावित हुई। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के क्षेत्र में तंत्र थोड़ा मजबूत होने से वहां बारिश के आसार हैं जबकि राजस्थान में दो दिन तक बादलवाही रह सकती है। सुबह आठ बजे तक तो लोग कंबलों में लिपटे नजर आए। सडक़ किनारे जगह-जगह अलाव तापकर लोगों ने सर्दी से राहत पाई।

Video: गुजरात चुनाव में गुज़रे सीसुब एएसआई का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

कई दिनों बाद क्षेत्र में आई धुंध से फसलों को फायदा

मिर्जेवाला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से धूप खिलने के बाद अचानक आई धुंध से फसलों को फायदा हो गया हैं। धुंध ने वाहनों की रफ्तार घटा दी वहीं पक्षियों ने उड़ान भी देरी से भरी सरसों गेहूं जो आदि फसलों को धुंध से फायदा है। धुंध सुबह तक देखी गई हैं। रोडवेज की बसें बसस्टैंडों पर देरी से पहुंच रही है। इससे काम पर जाने वाले व्यक्ति लेट हो रहे हैं। के कारण कामकाज भी प्रभावित हुआ है। मिर्जेवाला क्षेत्र में धुंध के आगोश में खेत। उधर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Video: बस और बोलेरो की टक्कर में 12 जने घायल ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

Video: आधे से ज्यादा दर्जन घरों पर मंडरा रहा है मौत का खतरा

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग