
sriganganagar cool weather
धुंध से जनजीवन प्रभावित
श्रीगंगानगर. पिछले तीन-चार दिनों से चटख धूप खिलने के बाद मौसम पलट गया, जिससे सर्दी लौट आई। मौसम वैज्ञानिक बादलवाही का कारण पश्चिमी विक्षोभ मान रहे हैं। इलाके में मौसम का मिजाज बदल गया हैं। सुबह से ही इलाके में धुुंध ही धुंंध छाई हुई हैं । इससे सर्दी की ठिठुरन बढ़ गई हैं। अत्यधिक धुंंध की वजह से रेल व परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
धुंध से वाहनों की रफ्तार घटी चहल-पहल भी प्रभावित हुई। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के क्षेत्र में तंत्र थोड़ा मजबूत होने से वहां बारिश के आसार हैं जबकि राजस्थान में दो दिन तक बादलवाही रह सकती है। सुबह आठ बजे तक तो लोग कंबलों में लिपटे नजर आए। सडक़ किनारे जगह-जगह अलाव तापकर लोगों ने सर्दी से राहत पाई।
Video: गुजरात चुनाव में गुज़रे सीसुब एएसआई का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
कई दिनों बाद क्षेत्र में आई धुंध से फसलों को फायदा
मिर्जेवाला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से धूप खिलने के बाद अचानक आई धुंध से फसलों को फायदा हो गया हैं। धुंध ने वाहनों की रफ्तार घटा दी वहीं पक्षियों ने उड़ान भी देरी से भरी सरसों गेहूं जो आदि फसलों को धुंध से फायदा है। धुंध सुबह तक देखी गई हैं। रोडवेज की बसें बसस्टैंडों पर देरी से पहुंच रही है। इससे काम पर जाने वाले व्यक्ति लेट हो रहे हैं। के कारण कामकाज भी प्रभावित हुआ है। मिर्जेवाला क्षेत्र में धुंध के आगोश में खेत। उधर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Published on:
21 Dec 2017 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
