21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: हिचकोले खाती ग्रामीण सड़कों का कोई धणी धोरी नहीं मोरजंड़खारी

ग्रामीण सड़कों का इन दिनों बुरा हाल है।

2 min read
Google source verification
sriganganagar hanumangarh road situation

sriganganagar hanumangarh road situation

श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ रोड पर स्थित ग्राम पंचायत मम्मड़खेड़ा से निकलने वाली सड़क जो जो ग्राम पंचायत सरदारपुरा जीवन को जोड़ती है। यह सड़क मार्ग इन दिनों बहुत ही खस्ता हाल में है। इस सड़क मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों से वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इन सड़कों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। यह सड़क मार्ग मम्मड़खेड़ा से सरदारपुरा जीवन होते हुए गोलूवाला कैंचियां पीलीबंगा सड़क मार्ग को जोड़ता है। ग्रामीणों का कहना है। सड़क मार्ग को जल्द ही सही नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष बलवीर जांगीड़ ने बताया कि यशवंत मार्ग पिछले तीन चार माह से क्षतिग्रस्त है।

Video: सीएलजी की बैठक में दीपावाली पर्व को लेकर चर्चा

इसके बावजूद विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। दूसरी सड़क ग्राम पंचायत मम्मड़खेड़ा से निकलती है। यह सड़क मार्ग एक दर्जन गांवों को आपस में जोड़ता है। इस सड़क मार्ग पर बसे गांव जमीयतसिंहवाला पन्नीवाली जोगीवाला मनफूलसिंह वाला होते हुए यह सड़क गणेशगढ को जोड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है। ग्रामीण हिचकोले खाती सड़कों पर सफर कर रहे हैं। अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह संधू ने बताया कि विभाग ग्रामीण सड़कों की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। हमारे गांव की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। दोपहिया वाहनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Video: संगरिया की आपराधिक खबरों के लिए क्लिक

ग्रामीणों ने सावरजनिक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द सड़कों का निर्माण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र की हर दिन सड़कों की हालत बिगड़ती जा रही है। समय रहते सड़कों का निर्माण नहीं किया गया। तो इन सड़कों का नामो निशान मिट जाएगा। रात के अंधेरे में दुपहिया वाहन चालको को यह गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते हैं। दुर्घटना घटने का अंदेशा बना रहता है। मम्मड़खेड़ा से सरदारपुरा जीवन के बीच सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं। गड्ढे इतना भयंकर है कि मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो व्यक्ति की मौत हो सकती है। यही हाल दूसरी सड़क का है। यह सड़क मम्मड़खेड़ा से पनीवाली तक खूब हिचकोले खाती है। गाँव सरदारपुरा जीवन के जमीयतसिंहवाला पनीवाली के ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते विभाग इस ओर ध्यान देता है तो ठीक है। अन्यथा इन सड़कों के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।

Video: पूर्व सरपंच ने नहीं लौटाए १.५० लाख तो पी लिया जहर, हुई मौत