
sriganganagar important news in one click
राजस्थान रोड़वेज कर्मचारियों ने लगाया धरना
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर ). राजस्थान रोड़वेज के श्रमिक संगठनों एटक, सीटू तथा बी.एम.एस के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज विभिन्न मांगों को लेकर अनूपगढ़ डिपो के समक्ष धरना दिया गया। कर्मचारियों ने मांग उठाई कि वर्ष 2016-17 का बोनस दिया जाए, राज्य सरकार की तरह 7 प्रतिशत बकाया डी.ए. का भुगतान किया जाए, सातवें वेतन मान के तहत वेतन दिया जाए, हर माह की 1 तारीख को वेतन दिया जाए, सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया का भुगतान किया जाए, रोड़वेज की सम्पत्तियों को बेचा नहीं जाए, लोक परिवहन के नाम पर संचालित अवैध वाहन संचालन पर प्रभावी रोक लगाई जाए, रोड़वेज में रिक्त पदों पर भर्ती की जाए तथा रोड़वेज में नई बसों की खरीद की जाए।
हरदासवाली से 4 एपी सडक का निर्माण कार्य शुरू
बीरमाना (श्रीगंगानगर ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत हरदासवाली से चक चार एपी को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह सड़क पिछले कई वर्ष से श्रतिग्रस्त पड़ी थी तथा इस पर बालू रेत आने की वजह से सड़क का पता भी नही चल पाता था। इस सड़क की मरम्मत व दुबारा निर्माण करने के लिए ग्राम पंचायत हरदासवाली व चक चार एपी के ग्रामीणो द्वारा आन्दोलन व स्थानीय पंचायत व जनप्रतिनिधियो से मांग की गई। जिसके बाद आखिरकार ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर पंचायत समिति को भेजा गया जिसके बाद अब दिसम्बर में इस सड़क का दुबारा निर्माण शुरू हुआ। इस सड़क के बन जाने से गांव चार एपी के ग्रामीण बीरमाना से सूरतगढ जाने वाली सड़क से सीधे जुड़ जायेगे तथा इन्हे कच्चे मार्ग से होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी।
Published on:
19 Dec 2017 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
