
sriganganagar matka chowk school case
श्रीगंगानगर. शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विघालय मटका चौक स्कूल में पीटीआई व प्रधानाचार्य का विवाद होने पर इस प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है। शिक्षा विभाग ने इस प्रकरण की जांच के लिए जिले के चार प्रधानाध्यापकों की एक टीम गठित की है। टीम ने स्कूल में जाकर पूरे स्कूल स्टाफ, प्रधानाचार्य, पीटीआई से इस पूरे प्रकरण में एक पेपर के माध्यम से विस्तृत जांच की है।
इसके अलावा टीम ने स्कूली बच्चों को एक हॉल में बिठाकर पीटीआई व प्रधानाचार्य के ऊपर 3 दिन पहले लगे आरोपों की प्रश्नावली देकर उनका जवाब उनके विचार लिए गए इस पूरे तथ्यों को मिलाकर इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर निदेशक महोदय को भेज रही है। स्कूल पहले भी काफी शिकायतें हुई है इसकी भी जांच हो चुकी है लेकिन स्कूल की प्रधानाचार्य बलविंदर कौर इस जांच पर सवाल उठाते हुए कहती है की जांच निष्पक्ष रुप से नहीं हुई है इसलिए इसलिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को एक प्रार्थना पत्र देकर इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग भी की है वहीं यह प्रकरण विधानसभा तक पहुंच चुका है।
गंगानगर के विधायक कामिनी जिंदल ने भी इस प्रकरण को विधानसभा में लगाया है और जिला शिक्षा अधिकारी ने इस प्रकरण में जवाब भी दिया है वही मामला जिला कलेक्टर निदेशक निदेशक महोदय निदेशक महोदय तक भी पहुंच चुका है निदेशालय सूत्रों का कहना है की पीटीआई चरणजीत कौर और प्रधानाचार्य बलविंदर कौर पर कार्रवाई होना तय है सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में आदेश जारी हो चुके लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी दोनों अध्यापक अध्यापिका ऊपर कार्यवाही की पुष्टि अभी नहीं कर रहे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी कर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक स्कूल की प्रधानाचार्य बलविंद्र कौर व पीटीआई चरणजीत कौर को तुंरत प्रभाव से एपीओ कर निदेशालय बीकानेर उपस्थिति देने के लिए पाबंद कर दिया है। डीईओ तेजा सिंह ने बताया कि आदेश तामील हो गए हैं और इनको रिलीव कर दिया है।
Published on:
24 Feb 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
