
Sriganganagar new dhanmandi updates
आवक में भी तेजी
श्रीगंगानगर। गुरुवार को इसकी ढेरी ऊपर में 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी थी, शुक्रवार को भी तेजी का दौर जारी रहा और उच्चतम भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। खास बात यह भी है कि आवक में भी तेजी आई है, 4041 क्विंटल नरमा आया। न्यूनतम भाव 4231 रुपए तथा औसत भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
सप्ताह की शुरूआत में नरमा ऊपर 4603 रुपए प्रति क्विंटल बिका था और आवक थी 2431 क्विंटल की। इस सप्ताह ग्वार के भावों में भी तेजी आई है। सात दिन पहले जो ग्वार ऊपर में 3874 रुपए क्विंटल बिका था, वह 3575 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। सरसों के भावों में भी मामूली सुधार हुआ है, सरसों की ढेरियां पहले ऊपर 3525 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही थी, सप्ताहांत में भाव 3684 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।
जानकारों के अनुसार मांग बढऩे के कारण नरमा के भावों ने ताव खाया है। अभी और तेजी की उम्मीद भी मानी जा रही है। किसानों के अनुसार सीजन की शुरूआत में ये भाव होते तो उन्हें अधिक लाभ मिलता, वैसे अभी काफी माल आना बाकि बताया जा रहा है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष हनुमान गोयल के अनुसार नरमा के भावों में अभी और तेजी की उम्मीद है, उनके अनुसार मांग बढऩे के कारण यह तेजी आई है।
Published on:
23 Dec 2017 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
