23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नरमा तेजी के तीर पर

जिला मुख्यालय की नई धान मंडी में इस सप्ताह नरमा तेजी के तीर पर सवार हुआ है।

2 min read
Google source verification
 Sriganganagar new dhanmandi updates

Sriganganagar new dhanmandi updates

रिश्वतखोर एक्सईएन को दो साल कठोर कारावास व बीस हजार रुपए जुर्माना

आवक में भी तेजी

श्रीगंगानगर। गुरुवार को इसकी ढेरी ऊपर में 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी थी, शुक्रवार को भी तेजी का दौर जारी रहा और उच्चतम भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। खास बात यह भी है कि आवक में भी तेजी आई है, 4041 क्विंटल नरमा आया। न्यूनतम भाव 4231 रुपए तथा औसत भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

Video : सात दिन से डॉक्टर हड़ताल पर, अस्पताल में पसरा सन्नाटा, रोगी बेहाल

सप्ताह की शुरूआत में नरमा ऊपर 4603 रुपए प्रति क्विंटल बिका था और आवक थी 2431 क्विंटल की। इस सप्ताह ग्वार के भावों में भी तेजी आई है। सात दिन पहले जो ग्वार ऊपर में 3874 रुपए क्विंटल बिका था, वह 3575 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। सरसों के भावों में भी मामूली सुधार हुआ है, सरसों की ढेरियां पहले ऊपर 3525 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही थी, सप्ताहांत में भाव 3684 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।

Video: यहां बना हुआ है कचरे का पहाड़, लोगो ने तिलमिला कर उठाई आवाज

जानकारों के अनुसार मांग बढऩे के कारण नरमा के भावों ने ताव खाया है। अभी और तेजी की उम्मीद भी मानी जा रही है। किसानों के अनुसार सीजन की शुरूआत में ये भाव होते तो उन्हें अधिक लाभ मिलता, वैसे अभी काफी माल आना बाकि बताया जा रहा है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष हनुमान गोयल के अनुसार नरमा के भावों में अभी और तेजी की उम्मीद है, उनके अनुसार मांग बढऩे के कारण यह तेजी आई है।

Video: बस और बोलेरो की टक्कर में 12 जने घायल ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

Video: आधे से ज्यादा दर्जन घरों पर मंडरा रहा है मौत का खतरा

Video: डॉक्टरों को थाने ले गई पुलिस, समझाईश कर भेजा

Video: केसरीसिंहपुर में श्रमिक युनियन अध्यक्ष की मान्यता खत्म करने पर जताया रोष

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग