
sriganganagar news in one click
ई-टेन्डिरिंग के विरोध मे सरपंच संघ ने सौपा ज्ञापन
श्रीबिजयनगर. सरपंच यूनियन संघ की बैठक शुक्रवार को सरपंच लोकेंद्र कुलङिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में ई-पंचायत ई-टेन्डिरिंग के बारे में चर्चा की गई जिसमें संरपचों नें ग्राम पंचायत में दुरसंचार सेवा एवं अन्य कम्पनियो का नेटवर्क उपलब्ध नहीं होना बताया नेटवर्क न होने के कारण ग्राम पंचायत में ३जी व ४जी का नेटवर्क नहीं आने से ई-पंचायतो की व्यवस्था होने से भुगतान की पूर्ण व्यवस्था नही हो सकेगी।
जिस कारण ई-पंचायत ई-टेन्डिरिंग का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद ई-पंचायत ई-टेन्डिरिंग का विरोध करते हुए लोकेंद्र कुलङिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। सौपे गए ज्ञापन के अनुसार लगभग ग्राम पंचायतो में नेटवर्क की सबसे प्रमुख समस्या है जिससे कामकाज प्रभावित होगा ओर साथ ही सिर्फ 2 पंचायत समिति श्रीबिजयनगर व पदमपुर में ही इस प्रक्रिया को जबरदस्ती थोपने से सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया।
जिसका सरंपंचो ने बहिष्कार किया साथ में इस समस्या का समाधान नहीं होने पर कलेक्टर के समक्ष प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। ज्ञापन सौपने वालों में संपरच लोकेद्र कुलडिय़ा, अर्जून लाल, मांगी राम, ओमप्रकाश, लोकेन्द्र सिंह, सुरता राम, धापू देवी, सुनीता देवी सहित अन्य सरपंच उपस्थित रहे।
अंतिम तिथि नजदीक आते ही आवेदकों की लगी लाइनें
श्रीगंगानगर. ईमित्र पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फार्म को कॉलेज में जमा कराने की अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही कॉलेजों में अभ्यर्थियों की लंबी लाइनें दिखने लगी है। बीए और एमए के नियमित और स्वयंपाठी छात्रों के आवेदन कॉलेज में जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है, ऐेसे में शुक्रवार को बल्लू राम राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की लाइन दिनभर लगी रही।
छात्राओं के आवेदन लेने के लिए कॉलेज में एक ही खिडक़ी बनाई गई है। छात्राओं का कहना था कि उनको आवेदन फार्म जमा कराने के लिए दो से तीन घंटे तक लाइन में लगना पड़ा है। बताते चलें कि एमए और बीए के फार्म भरने की प्रक्रिया 23 दिसंबर को शुरू हुई थी, इसकी बिना विलंब शूल्क के आवेदन जमा कराने की तिथि 30 दिसंबर है।
Published on:
30 Dec 2017 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
