
telly medicine service start in hospital
अनूपगढ़। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मे मरीजों के लिए राहत भरी सेवा टेलिमेडिसिन शुरू की गई है। यह सेवा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में बनी धर्माशाला के एक कक्ष में शुरू की गई है। इस सेवा के चलते रोगी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के डॉक्टर्स से अपने रोगों के लिए इलाज की सलाह ले सकेंगे। नर्सिंग कर्मी मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि गाइनो चर्म रोग विशेषज्ञ बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ मेडिसिन डॉक्टर सहित अन्य कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरर्स का लाभ यहां के रोगियों को मिलेगा।
नर्सिंग कर्मी मनोज ने बताया कि आज शुक्रवार को 11 मरीजों ने टेलिमेडिसिन सेवा का लाभ उठाकर जयपुर के डॉक्टरों ने सलाह ली। उन्होंने बताया कि टेलिमेडिसिन सेवा में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देते है। कैसे देते है इलाज टेलिमेडिसिन सेवा यहां के ग्रामीण इलाके में रहने वालो के लिए नई सेवा है। नर्सिंग स्टाफ मनोज ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सबसे पहले रोगी का नाम पता रोग से सम्बंधित जनरल जानकारी ऑनलाइन भर दी जाती है।
रोगी ने उक्त रोग से पहले यदि कहीं इलाज करवाया है तो पहले के दवाई की पर्ची तथा जांच रिपोर्ट भी स्कैन कर डॉक्टरर्स को भेजी जाती है उसके बाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डॉक्टर्स तथा मरीज आमने सामने होते है सभी स्थिति पर गौर करने के बाद डॉक्टरर्स रोगी को दवा लिख देते है। इन सब कार्यों में नर्सिंग स्टाफ द्वारा सारी प्रकिर्या करवाई जाती है।
Read more:-
Video: अनुभव का खजाना हैं ‘वृद्धजन’
Published on:
22 Dec 2017 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
