22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कहीं हुई पूजा-अर्चना तो कहीं निकली शोभायात्रा

- राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने गन्ने को पिराई चेन में डाल कर किया आगाज - भागवत कथा से पहले निकली कलशयात्रा

2 min read
Google source verification
 today news in one click

today news in one click

Video: यहां बना हुआ है कचरे का पहाड़, लोगो ने तिलमिला कर उठाई आवाज

गन्ने का मूल्य हरियाणा के समान करने और मिल को प्रदूषण रहित करने की उठी मांग

केसरीसिंहपुर। कमीनपुरा शुगरमिल में गन्ना पिराई के नए की शुरुआत गुरुवार सुबह 11 बजे विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। पहले दिन मिल में 3000 क्विंटल गन्ने की पिराई क लक्ष्य मिल प्रबंधन ने रखा है। अपराह्न तीन बजे तक पिराई का काम सुचारू तरीके से जारी रहा। मिल प्रबंधन इसे दिन-ब-दिन बढ़ाएगा। सुबह 11 बजे विधिवत मुहूर्त हुआ। इस मौके पर राज्य मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, श्रीगंगागर यूआईटी चेयरमैन संजय महिपाल, मिल महाप्रबंधक डॉ. नरेंद्र थोरी, उपमहाप्रबंधक डीएस कौशिक सहित जनप्रतिनिधि और इलाके के किसान मौजूद रहे।

Video: बस और बोलेरो की टक्कर में 12 जने घायल ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

इस दौरान गन्ना उत्पादक किसान समिति के सतविंद्रसिंह सहित इलाके के किसानों ने गन्ने के भाव हरियाणा के समान देने की मांग उठाई। इसके साथ ही मिल से उठने वाले प्रदूषण और दुर्गंध की रोकथाम के उपाय करने के लिए मंत्री को अवगत करवाया। मंत्री ने भी किसानों की समस्याएं सुनी और हर संभव निराकरण की बात कही।

Video: दो दशक से खुले पड़े है नाले, मवेशी हो चुके है शिकार

मलमास में भक्ति धारा में डूबा सूरतगढ़

सूरतगढ़. वार्ड 12 स्थित संकट मोचक हनुमान मंदिर में गुुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ शुरू हुआ। इससे पहले 121 महिलाओं ने शहर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में भगवान कृष्ण की झांकी भी निकाली गई। शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा ढाब स्थित गणेश मंदिर से शुरू होकर संकटमोचक हनुमान मंदिर में जाकर विसर्जित हुई। सरदारशहर के पंडित अमृतलाल शास्त्री इससे कथावाचन कर रहे हैं। कथा दोपहर में सवा बारह से शाम को सवा पांच बजे तक होती है।

Video: जिला स्तरीय शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन जर्जर हालात मे

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग