20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

सडक़ हादसे में ग्राम विकास अधिकारी की मौत

हाइवे नंबर 911 पर स्थित गांव 23 ए के पास एक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज गति से जा रही बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण पारीक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रात साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है।

Google source verification

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). हाइवे नंबर 911 पर स्थित गांव 23 ए के पास एक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज गति से जा रही बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण पारीक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रात साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पारीक को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारीक अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 18 पी में ग्राम विकास अधिकारी थे। बाइक पर अनूपगढ़ की तरफ आते समय गांव 23ए के पास सामने से आ रहे बोलरो चालक ने बोलरो को मोड़ दिया। जो अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से जा टकराई। टक्कर होते ही मोटरसाइकिल पर सवार ग्राम विकास अधिकारी पारीक सडक़ पर गिरकर अचेत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा ग्राम विकास अधिकारी को अचेतावस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्राम विकास अधिकारी के जेब से मिले फोटो के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई। हादसे की सूचना मिलने पर पंचायत समिति के विकास अधकारी रवींद्र शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी भंवर ङ्क्षसह पडिहार,सुरेंद्र रानोलिया,अशोक यादव,गिरीश शर्मा आदि पहुंच गए। घटना की जानकारी पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भजन लाल कामरा,विजय चराया,ग्राम पंचायत सरपंच एलसी डाबला सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे।