
स्कूल जर्जर, ‘ग्रामीण बोले नहीं भेजेंगे बच्चों को स्कूल’
श्रीकरणपुर.
बरसात केबाद गांव मौडां के राजकीय उप्राविधालय में दरारें आने पर ग्रामीणो ंने बच्चों को स्कूल नहीं भेजन का निर्णय किया है। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार व बीईओ का अवगत करवाया है। ग्रामीण महेन्द्रसिंह, हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह काला सिंह, सोनू सिंह आदि ने बताया है कि वर्षा के बाद वहां के राजकीय स्कूल की बिलडिंग में दरारें आ चूकी है।
शनिवार को बरसाती पानी से वहां हालत बहूत दयनीय थे। इसके अलावा आठवीं तक के स्कूल में महज दो ही शिक्षिकाएं कार्यरत होने से पढ़ाई भी भगवान भरोसे है। ग्रामीणों का कहना हे कि ९५ बच्चों वाले स्कूल में एक शिक्षिका पोषाहार आदि में लगी रहती है तो पूरा स्कूल दूसरी शिक्ष्किा के भरोसे रहता है।
इस संबंध में ग्रामीणेां ने कइ बार प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारीयिों को अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ग्रामीणो ंने निर्णय लिया है कि सोमवार से बच्चों को स्कूल नहीं भेजकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने र ाज्यमंत्री सुरेन्रद्रपालसिंह टीटी को भी अवगतज करवाया है।
बरसात केबाद गांव मौडां के राजकीय उप्राविधालय में दरारें आने पर ग्रामीणो ंने बच्चों को स्कूल नहीं भेजन का निर्णय किया है। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार व बीईओ का अवगत करवाया है। ग्रामीण महेन्द्रसिंह, हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह काला सिंह, सोनू सिंह आदि ने बताया है कि वर्षा के बाद वहां के राजकीय स्कूल की बिलडिंग में दरारें आ चूकी है। शनिवार को बरसाती पानी से वहां हालत बहूत दयनीय थे। इसके अलावा आठवीं तक के स्कूल में महज दो ही शिक्षिकाएं कार्यरत होने से पढ़ाई भी भगवान भरोसे है।
ग्रामीणों का कहना हे कि ९५ बच्चों वाले स्कूल में एक शिक्षिका पोषाहार आदि में लगी रहती है तो पूरा स्कूल दूसरी शिक्ष्किा के भरोसे रहता है। इस संबंध में ग्रामीणेां ने कइ बार प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारीयिों को अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
Published on:
13 Aug 2018 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
