
मनरेगा मेट को हटाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विकास अधिकारी का किया घेराव
रायसिंहनगर . ग्राम पंचायत लिखमेंवाला में गत दिनों मनरेगा स्थल पर हुए ग्रामीणों के विवाद के चलते मेट को हटाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पंचायत समिति पर प्रदर्शन करते हुए विकास अधिकारी रामराज का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा योजनान्तर्गत मेट के रूप नियुक्त विक्रम सिहाग को बिना जांच किए मेट के पद से ब्लैक लिस्ट करते हुए हटाने के आदेश जारी कर दिए। ग्रामीणों के अनुसार मनरेगा मेट का कार्य भली भांती संपादन किया जा रहा था। लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते उसे हटाया गया है। मनरेगा श्रमिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर पंचायत समिति पहुंच गए और मेट को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पंचायत समिति कार्यालय के समक्ष बैठकर प्रदर्शन करते रहे। सुनवाई नहीं होने पर महिलाएं विकास अधिकारी के कार्यालय में घुस गई और विकास अधिकारी को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिस पर विकास अधिकारी ने जांच कर मेट को बहाल करने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने और नारेबाजी करने लगे। अन्तत: विकास अधिकारी को पुलिस बुलानी पड़ी। मामला बढ़ता देख पंचायत प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र गोदारा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। उन्होंन ग्रामीणों को आश्वसत किया कि तीन दिन में मेट को पुन: बहाल कर दिया जाएगा। जिस पर ग्रामीण शांत हो गए और धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच संगीता देवी, सर्वजीत कौर, जगदीश राम, सुभाष भाकर, जगरूप ङ्क्षसह, अंग्रेज ङ्क्षसह, वेदप्रकाश महावीर, लालचंद, औमप्रकाश, सावित्री देवी, नरेन्द्र कौर, सरोज, रेंवती, गोमती, लिछमा देवी, कमला देवी, द्रोपती, शारदा, सोमादेवी, सुमन सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं व पुरुष शामिल रहे।
Published on:
10 Aug 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
