अल सुबह चार बजे रवाना हुई लग्जरी बस-
अल सुबह चार बजे रवाना हुई लग्जरी बस---श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू
प्लस फोटो--श्रीगंगानगर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए सोमवार सुबह चार बजे लॉफेयर वोल्वो स्कैनिया बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सेवा श्रीगंगानगर से अल सुबह चार बजे रवाना होकर जयपुर सवा आठ घंटे में दोपहर 12.15 बजे पहुंच गई। श्रीगंगानगर से बस रवाना होकर हनुमानगढ़ जंक्शन व टाऊन, रावतसर, सरदारशहर बाइपास, रतनगढ़ बाइपास व सीकर होते हुए जयपुर जा रही है। इस बस में पहले दिन श्रीगंगानगर से 29 यात्री सवार हुए। जयपुर से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर से जयपुर के बीच पहले दिन निगम के अनुसार अच्छा यात्री भार मिला है।
निगम के आगार प्रबंधक यातायात सुरेंद्र कासनिया ने बताया कि बस सेवा 13 फरवरी से जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए शुरू की गई थी और 14 फरवरी से यह बस श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए शुरू की गई। इस बस में श्रीगंगानगर से जयपुर का किराया 825 रुपए तय किया गया है जबकि महिला के लिए 590 रुपए प्रति टिकट किराया तय किया गया है।
-श्रीगंगानगर-जयपुर से यह रहेगा टाइम-टेबल
निगम के अनुसार श्रीगंगानगर से अल सुबह चार बजे लग्जरी बस रवाना होने का समय है। हनुमानगढ़ जंक्शन 5.05, हनुमानगढ़ टाऊन 5.15, रावतसर 5.50 बजे, सरदार शहर बाइपास 7.30 बजे, रतनगढ़ बाइपास 8.15 बजे, सीकर 10.15 बजे और जयपुर दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। वापसी में जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए अपरान्ह 2.50 बजे रवाना होकर रात्रि 11 बजे श्रीगंगानगर पहुंच जाती है। यह गाड़ी जयपुर से अपराह्न 2.50 बजे रवाना होकर सीकर पांच बजे, सरदारशहर बाइपास 7.30 बजे, रावतसर नौ बजे, हनुमानगढ़ टाऊन 9.35 व हनुमानगढ़ जंक्शन 9.45 और गंगानगर में रात्रि 11 बजे गाड़ी पहुंचती है।
-श्रीगंगानगर से जयपुर का किराया
-सामान्य टिकट-825 रुपए प्रति यात्री
-महिला-590 रुपए प्रति यात्री