
सिविल सर्विस में जाना चाहती है कल्पना
सिविल सर्विस में जाना चाहती है कल्पना
गांव की बेटी ने 98.17 फीसदी अंक प्राप्त कर बढ़ाया मान
-जिले में 10 वीं का परिणाम 80.60 प्रतिशत रहा
श्रीगंगानगर. पदमपुर तहसील की ग्राम पंचायत फकीरवाली के गांव 31 आरबी प्रथम की छात्रा दसवीं में 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही है। उसने 600 में से 589 अंक हासिल किए। इस बेटी ने गांव का मान बढ़ाया है।
इस छात्रा ने गांव से 15 किमी.दूरी पर स्थित एस.एस.आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल पदमपुर में पढ़ाई की। कल्पना ने बताया कि वह स्मार्ट फोन से दूर रहती थी लेकिन पढ़ाई के लिए कभी-कभार उपयोग में लेती थी। शाम को चार घंटे नियमित पढ़ाई करती थी। वह सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ और परिवार को देती है। कल्पना ने बताया कि उसका सिविल सर्विस में जाने का सपना है। इस छात्रा की मां सुशीला शर्मा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 इइए में हिंदी की प्राध्यापक है।
—-------------
घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता
दसवीं का परीक्षा-परिणाम जारी होते ही गांव 31 आरबी प्रथम व उनके ननिहाल में खुशी की लहर दौड़ गई। कल्पना के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। उसकी मां सुशीला,उसका छोटा भाई प्रियांशु,दादा व दादी सहित पूरा परिवार बहुत खुश है। उसकी मां का कहना है कि बेटी ने परिवार के साथ-साथ गांव और जिले का नाम रोशन किया है।
हालांकि ग्रीष्माअवकाश की छूट्टियों में कल्?पना अपने ननिहाल जैतसर गई हुई है। कल्?पना ने पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि वह बहुत खुश है और आगे पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहती हूं।
उसके पापा लेखराम शर्मा का सपना आज सच्च हो रहा है। उसके पापा अब नहीं है। लेकिन उनका सपना था कि मेरी बेटी अच्छे अंक प्राप्त कर समाज,गांव, व देश का राम रोशन करें।
—------------
विद्यार्थियों को संदेश
-मोबाइल से दूर रहें।
-नियमित अध्ययन करें।
—------—
रुचि
जनरल नॉलेज की पुस्तकें पढऩा,पेंटिंग, ड्राइंग
—---------
कल्पना की अंकतालिका
हिंदी-97
अंग्रेजी-100
विज्ञान-100
सामाजिक विज्ञान-92
गणित-100
संस्कृत-100
कुल-589 अंक
श्रीगंगानगर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने सोमवार को 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसमें श्रीगंगानगर जिले का परीक्षा-परिणाम 80.60 प्रतिशत रहा है। पदमपुर तहसील के एस.एस.आदर्श पब्लिक स्कूल की छात्रा और गांव 31 आरबी (प्रथम) की बेटी कल्पना ने 98.17 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम रही है। इसी स्कूल की छात्रा गुरप्रीत कौर 98 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में श्रीगंगानगर जिले में 28 हजार 337 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। जिसमें 22 हजार 839 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह परीक्षा-परिणाम 80.60 प्रतिशत रहा है। इनमें से 11 हजार 686 छात्र और 11 हजार 153 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। छात्रों का परिणाम 78.21 और छात्राओं का 83.26 प्रतिशत रहा।
---------------
कुल परीक्षार्थी-28337
छात्र-14942
छात्रा-13395
--------------
छात्र
प्रथम-4160
द्वितीय-5708
तृतीय-1714
उत्तीर्ण-104
कुल छात्र उत्तीर्ण-11686
प्रतिशत-78.21
--------------
छात्रा
प्रथम-5178
द्वितीय-5036
तृतीय-870
पास-69
छात्रा पास-11153
प्रतिशत-83.26
जिले का परिणाम
प्रथम-9338
द्वितीय-10744
तृतीय-2584
उत्तीर्ण-173
कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी-22839
परिणाम प्रतिशत-80.60
Published on:
03 Jun 2019 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
