श्रीगंगानगर। इलाके में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पीटीईटी में 7647 अभ्यार्थी हाजिर हुए जबकि 3223 अभ्यार्थी गैर हाजिर रहे। इस परीक्षा में कुल 10 हजार 870 अभ्यार्थी पंजीकृत थे। भीषण गर्मी और आग उड़ेल रही लू के बीच रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित यह परीक्षा कई अभ्यार्थियों के लिए आफत बनी। कईयों की तबयीत खराब हुई तो कईयों महिलाओं के बच्चों को संभालने के लिए उनके अभिभावकों के पसीने छूट गए। जिले में 21 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। ज्यादातर अभ्यार्थी महिलाएं और युवतियां नजर आई। रविवार को दोपहर तापमान 44 पार हुआ तो कई लोग तो परीक्षा केन्द्र के आसपास पेड़ की छांव की ओट में बैठे दिखे तो कईयों ने पार्को का सहारा लिया। सुखाडि़या सर्किल और सुखाडि़या पार्क में लोग सुबह से ही डेरा जमा लिया। वहीं नेहरू पार्क में बाहर से आए लोग एकत्र हुए। इधर, केन्द्रीय बस स्टैंड और कोडा चौक पर प्राइवेट बसों में अभ्यार्थियों की अधिक आवाजाही रही। कई लोग तो अपने निजी वाहनो से परीक्षा कराने पहुंचे थे।
बांसवाड़ा की गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के संयोजन में राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों से सम्बद्धता प्राप्त शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इस पीटीईटी में जिला मुख्यालय पर सभी 21 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए।
सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक गहमागहमी रही। अभ्यर्थी को केंद्र पर सुबह नौ बजे तक आने के लिए अधिकृत किया गया था, इस कारण अभ्यार्थियों में परीक्षा केन्द्र पहुंचने की जल्दी दिखाई दी। परीक्षा शुरू होने और परीक्षा के बाद मटका चौक, सुखाडि़या सर्किल और कोडा चौक क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
परीक्षा की जिला संयोजिका और अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय की प्रिंसीपल डा.रजनी शर्मा ने बताया कि दोनों पाठयक्रम में कुल पंजीकृत अभ्यार्थियों की संख्या 10 हजार 870 थी। इसमें से 7647 अभ्यार्थी हाजिर हुए जबकि 3223 गैर हाजिर रहे। करीब अस्सी प्रतिशत अभ्यार्थियों की उपिस्थति दर्ज की गई।उन्हेांने बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पीटीईटी के लिए छह केन्द्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर कुल 3223 पंजीकृत थे। इसमें से 2855 अभयर्थी उपिस्थत हुए जबकि 368 अभ्यार्थी गैर हाजिर रहे। इसी प्रकार दो वर्षीय बीएड की पीटीईटी के लिए कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। यहां 7647 कुल अभ्यार्थी पंजीयन थे। इसमें से 6730 हाजिर हुए जबकि 917 गैर हाजिर रहे।
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के छह केन्द्रों में से सबसे ज्यादा संख्या डीएवी कॉलेज में 640 अभ्यार्थी हाजिर हुए जबकि सबसे कम राजकीय विधि महाविद्यालय में महज 196 अभ्यार्थी उपिस्थत हुए। वहीं दो वर्षीय बीएड परीक्षा के लिए पन्द्रह केन्द्रों में से सबसे ज्यादा अभ्यार्थी सुरेन्द्रा कॉलेज में 716 हाजिर हुए। वहीं सबसे कम मटका चौक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और अरोड़वंश पब्लिक स्कूल में आए, इन दोनों में 214-214 अभ्यार्थी पेपर देने पहुंचे।
राजियासर की सुमन, केसरीसिंहपुर की ममता और चूनावढ़ की कोमल का कहना था कि वे दो वर्षीय बीएड करने के लिए इस परीक्षा में शामिल हुई। लेकिन पेपर उनकी तैयारियां के अनुरुप उतना अच्छा नहीं रहा। वहीं रावला के संतोख सिंह, पुरानी आबादी की कांता, श्रीविजयनगर की लक्ष्मी का कहना था कि पेपर अच्छा हुआ है। समय कम होने के कारण कुछ देर के लिए उलझन जरूर हुई। डबली राठान से आए राजेश का कहना था कि वह अपनी पत्नी को पेपर दिलाने के लिए लेकर आया था। पेपर ठीक हुआ है। गर्मी की वजह से छोटी बच्ची को करीब तीन घंटे संभालने में ज्यादा दिक्कत आई।