श्रीगंगानगर। नगरपरिषद की ओर से जवाहरनगर सैक्टर तीन में एक रस्टोरेंट को आवासीय क्षेत्र में कॉमर्शियल गतिविधिया संचालित करने पर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को लेकर मामला गर्माया और आक्रोशित सिख जत्थेबंदियों ने पूरे शहर में रोष मार्च कर नगर परिषद का घेराव किया।स्पाइसी सागा के नाम से संचालित इस संस्थान के समर्थन में शिरोमणि पंथ अकाली दशमेश तरना दल निशाने खालसा अमृतसर के जत्थेदार बाबा रणजीत सिंह सोढ़ी, राष्ट्रपति दशमेश तरना दल मलोट वाले मिसल हरि सिंह नलुआ, जत्थेदार बाबा हरपाल सिंह, राजस्थान मुखी दशमेश तरना दल, जत्थेदार सुखविंदर सिंह अनहद हनुमानगढ़ वाले दशमेश तरना दल, जत्थेदार बलवीर सिंह मिसल, सुखा सिंह, ज्ञानी अर्शदीप सिंह आदि ने नगर परिषद का घेराव करते हुए वहां सहायक लेखाधिकारी तारसिंह और एक्सईएन महावीर प्रसाद गोदारा को ज्ञापन दिया।
इसमें बताया कि जब अधिकांश काॅमर्शियल आवासीय क्षेत्र में संचालित हो रहे है तो सिर्फ उनके ही संस्थान को नोटिस किस आधार पर जारी किया है। एक सप्ताह की समय अवधि में नोटिस को वापस नहीं लिया गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले इन लोगों ने नगर परिषद सभापति के एल ब्लॉक िस्थत निजी ऑफिस और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ड 49 के पार्षद अशोक मुंजराल और सभापति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इधर, आयुक्त कपिल कुमार यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एक शिकायत आई थी, तब नोटिस जारी किया था। उधर, पार्षद मुंजराल का कहना है कि मोहल्लेवासियों की शिकायत पर नगर परिषद सभापति को अवगत कराया था।